Mamata vs CBI

Mamata vs CBI: ममता बनर्जी सीबीआई के ख़िलाफ़ धरने पर बैठी थीं.ममता ने मोदी सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया

नई दिल्ली/कोलकाता:LNN:Mamata vs CBI, चिटफंड घोटाले को लेकर सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच पैदा हुई उठापटक के तीसरे दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना धरना खत्म कर दिया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह धरना भारत के लोकतंत्र और संविधान की जीत है. हमने इसे आज समाप्त कर दिया.’

धरने की समाप्ति की घोषणा के मंच पर ऐंटी बीजेपी मूवमेंट में शामिल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू नजर आए.

Mamata vs CBI;ममता ने कहा कि दिल्ली से इस्तीफा देकर गुजरात वापस लौट जाएं.

दिल्ली में एक आदमी की सरकार है, एक पार्टी की सरकार चल रही है.

इसी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सीबीआई के अधिकारियों को जांच से रोकने का मामला में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई का नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़ें:Union Budget 2019-20: मोदी सरकार का लोकलुभावन चुनावी बजट पेश

बता दें कि विवाद बढ़ा तो मामला सुप्रीम कोर्ट में गया.

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर मांग की थी कि राजीव कुमार पूछताछ के लिए सामने आएं.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद राजीव कुमार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजीव कुमार को गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता लेकिन उन्हें जांच में सहयोग करना होगा.

सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले को ममता ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है.

ममता बनर्जी ने सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है.

ममता ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है.

धरनास्थल से ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस

देश में कोई बिग बॉस नहीं है. यहां केवल जनता ही बिग बॉस है. केवल लोकतंत्र ही इस देश का बड़ा मालिक है.

मैं सिर्फ राजीव कुमार के लिए नहीं लड़ रही हूं, मैं करोड़ों लोगों के लिए लड़ रही हूं.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपना धरना जारी रखेंगी.

उन्होंने कहा कि “मैं जल्दबाज़ी में फैसला नहीं करूंगी. मुझे अपने लोगों से सलाह लेने दें. इतने सारे नेता आ रहे हैं.

आज नायडू आ रहे हैं. हम अकेले नहीं लड़ रहे हैं. मुझे परामर्श लेने दीजिए उसके बाद बताऊंगी.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ममता ने कहा कि “यह मेरी जीत नहीं है. यह संविधान की जीत है. यह भारत की जीत है.

हमारा आंदोलन लोगों का आंदोलन है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के आरोपों को खारिज कर दिया गया.

योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को जमीन पर नहीं उतरने देने के आरोप पर ममता ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है.

मोदी हटो, देश बचाओ- हम सभी राजनीतिक दलों के साथ लड़ाई लड़ेंगे.

पीएम मोदी ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है.

योगी आदित्यनाथ पहले यूपी को संभालें. वहां, इतने लोग मारे गए हैं, यहां तक ​​कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here