Robert Vadra मामले पर प्रियंका गांधी ने कहा, दुनिया को पता है क्या हो रहा है
नई दिल्ली:LNN: Robert Vadra बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए.जांच एजेंसी ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की.
Robert Vadra से ईडी दफ्तर में मनी लॉन्डरिंग से जुड़े मामले में पूछताछ खत्म हो गई है.
Robert Vadra ईडी के सामने पहली बार पेश हुए. वाड्रा दोपहर करीब 3.40 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे और रात करीब 9.40 बजे बाहर आए.
वाड्रा को दिल्ली की पटियाला कोर्ट से 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत मिली हुई है.
पटियाला कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनके वकील ने कोर्ट को भरोसा दिलाया था कि वाड्रा 6 फरवरी को ईडी के सामने पेश होंगे.
सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में किसी भी तरह की संपत्ति होने से इनकार किया.
Robert Vadra ने यह भी कहा कि उनका संजय भंडारी से कोई लेना-देना नहीं है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ T20: भारत की वेलिंग्टन टी20 में हार
उधर कांग्रेस ने चेतावनी दी हैं कि आज रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश हो रहे, कल मोदी हो सकते हैं.
Robert Vadra लंदन में संपत्ति खरीद का है मामला, लगभग 6 घंटे तक चली पूछताछ
ईडी लंदन में संपत्ति की खरीद को लेकर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच कर रही है.
बता दें कि इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा को उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर छोड़ने गईं थीं.
Delhi: Robert Vadra’s statement is currently being recorded at ED office. The Enforcement Directorate team led by Joint Director accompanied by Deputy Director and 5 other officers is questioning Robert Vadra, in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/0g07cKMsta
— ANI (@ANI) February 6, 2019
बुधवार को ही कांग्रेस महासचिव का पद संभालाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘मैं अपने पति के साथ हूं.’ प्रियंका ED दफ्तर से कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं.
सूत्रों ने कहा कि जब वाड्रा एजेंसी के समक्ष पेश होंगे तो उनसे लंदन में कुछ अचल संपत्तियों की खरीद
और स्वामित्व से संबंधित सौदों के बारे में पूछा जाएगा.
Robert Vadra का बयान मनी लांड्रिंग रोधक कानून के तहत दर्ज किया जाएगा.
ईडी ने लंदन के ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड की एक संपत्ति की खरीद को लेकर
वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मामले में वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा को कोर्ट ने 6 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी थी.
ईडी के मुताबिक, आयकर विभाग फरार हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ
कालाधन कानून और कर कानून के तहत दर्ज मामलों की जांच कर रहा था.
ईडी का आरोप है कि लंदन में भंडारी ने 19 लाख पाउंड में संपत्ति खरीदी थी.
उसकी मरम्मत पर 65900 पाउंड खर्च करने के बाद 2010 में उतनी ही रकम में Robert Vadra काे बेच दी थी.