लखनऊ और नोएडा में mayawati statue के निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर ट्वीट के जरिए मायावती ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लखनऊ:LNN: बीएसपी शासनकाल में mayawati statue के निर्माण सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती के शासनकाल में पार्कों और मूर्तियों में जो पैसा खर्च हुआ है, उसे सरकारी खजाने में लौटाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद बीएसपी सुप्रीमो ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मीडिया और बीजेपी के नेताओं को निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा कि मीडिया और बीजेपी के लोग कटी पतंग ना बनें.
शनिवार को अपने ट्वीट में मायावती ने मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप भी लगाया है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के भारत में बंद होने का खतरा!
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मीडिया कृपया माननीय सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश ना करे.
मायावती का यह बयान सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के बाद आया है.
सुप्रीम कोर्ट ने मायावती को संबोधित करते हुए कहा था कि यूपी में सीएम रहते बीएसपी प्रमुख ने लखनऊ और नोएडा के पार्कों में mayawati statue और पार्टी के सिंबल हाथी की मूर्तियां बनवाई थीं.
mayawati statue पर खर्च हुए सरकारी पैसे को सरकारी खजाने में लौटाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh में हो रही जहरीली शराब से मौतों पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने एक अधिवक्ता की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की.
मायावती ने वर्ष 2012 में अपने शासनकाल में क्षतिग्रस्त मूर्ति को बदलवाने के एक सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘हमें उन्हें सम्मान देना था.
इसीलिये दूसरी मूर्ति लगवायी थी. यह क्या बात हुई.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बनाई दूरी
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा मुखिया मायावती और उनकी पार्टी बसपा के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियां लगवाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा कि बसपा नेता के वकील अदालत में अपना पक्ष जरूर रखेंगे.
अखिलेश ने सवाल के जवाब में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा है, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है.
‘मैं समझता हूं कि बसपा नेता के वकील अपना पक्ष रखेंगे.
यह कोई शुरुआती टिप्पणी हो सकती है मेरी जानकारी में अभी नहीं है.