असम के साथ-साथ देश में के किसी भी हिस्से में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं. असम और पूर्वोत्तर राज्यों में citizenship amendment bill 2016 के ख़िलाफ़ जारी विरोध थमने का नहीं ले रहा है नाम
नई दिल्ली/गुवाहाटी:LNN: पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि देश में citizenship amendment bill 2016 को लेकर जानबूझकर गलत जानकारी फैलाई गई.
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष में बैठी पार्टियों का काम सिर्फ लोगों को गुमराह करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि असम के साथ-साथ देश में के किसी भी हिस्से में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया है.
हमारी सरकार पूर्वोत्तर की जनता के अधिकारी की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें:PM Narendra Modi का LokSabha में कांग्रेस और विपक्ष पर हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो दिल्ली में एसी के कमरे में बैठते हैं.
जिनका काम है सिर्फ संसद में हर बात का विरोध करना है.
वह बिल को लेकर सिर्फ गलत सूचना ही फैला रहे हैं.
पीएम ने कहा कि दूसरी पार्टी तो सत्ता में रहने के बाद भी क्लॉज 6 जो असम समझौते की आत्मा है को लागू नहीं कर पाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार गुवाहाटी पहुंचने और हवाई अड्डे से राजभवन जाने के दौरान ऑल असम स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने काले झंडे दिखाए.
citizenship amendment bill 2016 के खिलाफ की नारेबाजी
इस दौरान ‘मोदी वापस जाओ’, ‘नागरिकता संशोधन विधेयक वापस लो’ जैसे नारे लगाए गये.
लोकसभा में आठ जनवरी को नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पारित किये जाने के बाद मोदी पहली बार असम के दौरे पर हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के भारत में बंद होने का खतरा!
आसू ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के गेट पर प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाए.
वह बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से शाम करीब साढ़े छह बजे राजभवन की ओर जा रहे थे.
असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में citizenship amendment bill 2016 के ख़िलाफ़ जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.
I bow to Assam’s great culture. Addressing a rally in Amingaon. Watch. https://t.co/pjRoUN9AeO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2019
शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के चांगसारी में 1,123 करोड़ रुपये की लागत वाले एम्स के भूमि पूजन समारोह में भाग लिया.
प्रधानमंत्री ने 2,187 करोड़ रुपए लागत से गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र पर छह लेन के पुल के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया.
दो दिवसीय दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री ने असम के अलावा अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी कई बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
पूर्वोत्तर राज्यों में इतनी परियोजनाओं की आधारशिला रखने की बात को यहां हो रहे विरोध को कम करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है
असम के अमीनगांव में पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन का विषय सिर्फ असम या नॉर्थ ईस्ट से जुड़ा नहीं है.
देश के अनेक हिस्सों में मां भारती पर आस्था रखने वाली ऐसी संताने हैं.
जिनको अपनी जान बचाकर भारत आना पड़ा है.
पाकिस्तान, अफगानिस्तान या फिर बांग्लादेश से, ये 1947 से पहले भारत का ही हिस्सा थे. जब आस्था के आधार पर देश का विभाजन हुआ.
पीएम ने कहा कि हमसे अलग हुए देशों में जो अल्पसंख्यक को संरक्षण देना हमारा दायित्व है.