congress roadshow से राहुल ने की mission UP की शुरूआत

0
171

राहुल गांधी ने लखनऊ में प्रिंयंका गांधी वाड्रा तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किया Congress Roadshow

लखनऊ::LNN: congress roadshow में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिवों प्रिंयंका गांधी वाड्रा तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ roadshow किया.

यहां रोड शो करने आये अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में जबतक कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है,

तब तक ‘मैं, प्रियंका और सिंधियाजी चैन से नहीं बैठेंगे.

पार्टी कार्यालय पहुंचे राहुल ने कहा ‘इनका लक्ष्य लोकसभा में जरूर है, मगर इनका उद्देश्य विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाने का है.

हम यहां पर फ्रंट फुट पर खेलेंगे, जब तक यहां कांग्रेस सरकार नहीं बनेगी, तब तक सिंधियाजी, प्रियंका और मैं चैन से नहीं बैठेंगे.

हम उत्तर प्रदेश में युवाओं, गरीबों और किसानों की सरकार लाएंगे

यह भी पढ़ें:Mission UP पर प्रियंका गांधी: करेंगे नई राजनीति की शुरुआत

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ”यह आपके (प्रियंका, ज्योतिरादित्य और उनकी टीम) लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संदेश है,

कि उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस को खड़ा करना है तो जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाना पड़ेगा.

अपनी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा

राहुल ने कहा, ‘हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है,

मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य से कहा है कि इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन होना चाहिये,

मगर उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार भी बनानी होगी, ये आप दोनों की जिम्मेदारी है.

राहुल ने यह भी कहा कि वह बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव का आदर करते हैं,

मगर कांग्रेस अगला लोकसभा चुनाव अपनी विचारधारा के लिये उत्तर प्रदेश को बदलने के मकसद से पूरे दम से लड़ेगी.

उन्होंने कहा ‘उत्तर प्रदेश का पिछड़ा, गरीब, किसान, युवा सभी यहां कांग्रेस की सरकार चाहते हैं.

सबको इन्होंने आजमा लिया है और सबके सब नाकाम हो गये हैं. अब एक ही रास्ता है.

राहुल ने कहा ”जो लोग हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज में उड़ते हैं, उनसे आपका काम नहीं होने वाला.

जो लोग गांव में लड़ेंगे, शहरों में लड़ेगे, सड़कों पर लड़ेंगे, उनको आगे बढ़ाइये.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार किया,

किसानों की बजाय उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया.

हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया.

चौकीदार चोर है, यह हिन्दुस्तान की सचाई है.

राहुल ने कहा कि मोदी की सचाई एक के बाद एक खुल चुकी है.

राजधानी लखनऊ स्थित हवाई अड्डा पहुंचने के बाद दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे कांग्रेस अध्यक्ष ने,

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त महासचिवों – प्रियंका गांधी एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया- के साथ रोड शो शुरू किया.

प्रदेश में जोरदार स्वागत के लिये कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी का दिल से धन्यवाद किया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ में छपी खबर के संदर्भ में कहा,

‘चौकीदार ने राफेल खरीद में समानान्तर सौदेबाजी की.

वायुसेना और रक्षा मंत्रालय कहते हैं कि चौकीदार चोर है.

रक्षा सौदे में साफ लिखा जाता है कि अगर खरीद में भ्रष्टाचार होता है तो उस पर सरकार कार्रवाई कर सकती है.

मगर मोदी ने अम्बानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिलाने के लिये उस प्रावधान को ही हटा दिया.

Follow us on Facebook

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here