Awantipora terror attack में विस्फोटकों से लदी गाड़ी से मारी बस में टक्कर, 39 जवान शहीद,जैश ने ली हमले की जिम्मेदारी, आतंकी आदिल का सामने आया नाम
श्रीनगर:LNN: Awantipora terror attack जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित सीआरपीएफ जवानों के एक काफिले पर हमला किया है.
जम्मू-कश्मीर पुलवामा जिले में गुरुवार शाम हुए एक बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं.
उरी में सितंबर 2016 में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में यह सुरक्षाबलों पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है,
गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतिपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया.
इस हमले के बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किया गया है
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली
बताया जा रहा है कि आदिल अहमद डार नाम के आतंकी ने इस काफिले पर हमले की साजिश रची थी.
आदिल पुलवामा के काकापोरा इलाके का रहने वाला है.
सीआरपीएफ की 54वीं बटैलियन के जवानों को इस हमले में आतंकियों ने निशाना बनाया.
गुरुवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर अवंतिपोरा के गरीपोरा के पास हमला किया गया.
यह भी पढ़ें:Arvind Kejriwal रैली में पीएम मोदी पर जमकर बरसे
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी लेकर आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले की बस में टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि काफिले की जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया, उसमें 39 जवान सवार थे.
आत्मघाती हमलावर आदिल 2018 में जैश में शामिल हुआ था.
हमले के बाद जवानों को तुरंत श्रीनगर के हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया.