गठबंधन के लिए कांग्रेस को मना रही AAP: सीएम केजरीवाल

0
190

अगर कांग्रेस से गठबंधन होता है तो बीजेपी दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर हार सकती है:AAP

नई दिल्ली:LNN:AAP के नेताओं ने कांग्रेस को गठबंधन के लिए मनाने की कोशिशें कीं, लेकिन कांग्रेस नहीं मानी.

केजरीवाल ने कहा दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ लड़ रही AAP को कमजोर करने का काम कर रही कांग्रेस.

लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी को टक्कर देने के लिए AAP और कांग्रेस के गठबंधन पर अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने विराम लगा दिया है.

जामा मस्जिद के पास आयोजित रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए AAP के नेताओं ने कांग्रेस को गठबंधन के लिए कहा लेकिन कांग्रेस नहीं मानी.

केजरीवाल बोले कि बीजेपी के हर कैंडिडेट के खिलाफ एक प्रत्याशी होना चाहिए और वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें:BJP का साथ छोड़ सकते हैं योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, ‘हम गठबंधन के लिए कांग्रेस को मनाकर थक गए हैं, लेकिन वह नहीं समझ रही.

अगर गठबंधन होता है तो बीजेपी सातों लोकसभा सीटों पर हार सकती है.’

केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी बरसे.
उन्होंने कहा कि दोनों देश को बांटने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

केजरीवाल की यह रैली चांदनी चौक इलाके के अल्पसंख्यक बहुल इलाके में आयोजित की गई थी.

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि कांग्रेस के दिमाग में क्या चल रहा है.’

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एसपी और बीएसपी को कमजोर करने गई है

दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ लड़ रही AAP को कमजोर करने का काम कर रही है.

फरवरी में केजरीवाल ने मीडिया को बताया था कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन की संभावना को खत्म कर दिया है.

मोदी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी फिर सत्ता में आती है,

तो देश अपने संविधान और लोकतंत्र को खो देगा.

यह भी पढ़ें:Arvind Kejriwal रैली में पीएम मोदी पर जमकर बरसे

उन्होंने यह कहते हुए आम आदमी पार्टी के लिए वोट करने की अपील की और कहा कि ध्यान रखें कि वोट बंटने न पाएं.

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, ‘वोट बंटने से सावधान रहें, AAP के लिए वोट करें क्योंकि AAP ही दिल्ली में बीजेपी और मोदी को हरा सकती है.’

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here