पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है
नई दिल्ली:LNN: सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और कांग्रेस नेता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने शीर्ष अदालत में अर्जी दायर कर मांग की है.
कि सीबीआई को अखिलेश, प्रतीक और मुलायम सिंह यादव की संपत्तियों की जांच की रिपोर्ट अदालत में रखने का आदेश दिया जाए.
अर्जी में उन्होंने कहा कि सीबीआई ने यह जांच कर ली थी.
यह भी पढ़ें:ATS ने किया जैश के दो संदिग्ध आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार
पाया था कि प्रथम दृष्ट्या यादव परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है.
लेकिन इस जांच को छह साल बीतने के बाद भी सीबीआई ने यह रिपोर्ट किसी अदालत में पेश नहीं की है.
2013 में किए एक आकलन में यह संपत्ति 24 करोड़ रुपये से अधिक पाई गई थी.
यह भी पढ़ें:BJP का साथ छोड़ सकते हैं योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2007 में चतुर्वेदी कि जनहित याचिका पर सीबीआई को मुलायम, अखिलेश, पत्नी डिम्पल और भाई प्रतीक यादव की संपत्तियों की जांच करने का आदेश दिया था.
हालांकि बाद में 2012 सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश यादव की पत्नी को इस मामले से यह कह कर बाहर कर दिया था कि वह कोई सार्वजनिक पद पर नहीं थीं.