mehbooba mufti ने दी धमकी, अनुच्छेद 35A को लेकर,यदि ऐसा होता है तो मुझे नहीं पता लोग तिरंगा की बजाए कौन सा झंडा उठाएंगे
श्रीनगर:LNN: कश्मीर को जमीन और स्थायी निवास पर विशेष दर्जा देने वाले Article 35A को खत्म किए जाने की अटकलों को लेकर अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री mehbooba mufti ने भी चेतावनी दी है.
पीडीपी नेता mehbooba mufti ने कहा है, ‘आग से मत खेलो, अनुच्छेद-35A से छेड़छाड़ मत करो वरना 1947 से अब तक जो आपने नहीं देखा, वह देखोगे.
यदि ऐसा होता है तो मुझे नहीं पता कि जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगा उठाने की बजाए कौन सा झंडा उठाएंगे.’
यह भी पढ़ें:कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती से Pakistan में हड़कंप
इससे पहले नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘केंद्र सरकार और गवर्नर की जिम्मेदारी प्रदेश में चुनाव करवाने भर की है,
इसलिए चुनाव ही कराएं, लोगों को फैसला लेने दें.
नई सरकार खुद ही आर्टिकल 35A को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करेगी.’
PDP leader Mehbooba Mufti: Don’t play with fire; don’t fiddle with Article-35A, else you will see what you haven’t… https://t.co/IE1P8oQD5T
— ANI (@ANI) 1551099300000
अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पांच साल के बाद चुनाव करवा पाना
कश्मीर के हालात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निबटने का परीक्षण होगा.
अब्दुल्ला ने टि्वटर पर कहा, ‘क्या मोदी सरकार अलगावावादी ताकतों और आतंकियों के सामने घुटने टेकेगी.
जम्मू कश्मीर में हमेशा से ही चुनावों में बाधा और देरी पहुंचाते हैं या फिर चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे?
प्रधानमंत्री मोदी के लिए बीते पांच वर्षों में कश्मीर को संभालने की परख का है.
अब्दुल्ला ने उन मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि भारत के निर्वाचन आयुक्त इस बात का फैसला करेंगे.
क्या राज्य में लोकसभा चुनावों के साथ राज्य के चुनावों भी कराया जाए.
अब्दुल्ला ने कहा कि एक बार को छोड़कर राज्य में 1995-96 से चुनाव निर्धारित अवधि में होते रहे हैं.