Indian Air Strikes;Pulwama Terror Attack के बाद भारत ने पाकिस्तान में Surgical Strike2 की है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर Air Strikes की हैं
New Delhi:LNN:Pulwama Terror Attack के बाद भारत ने पाकिस्तान में Surgical Strike2 की है.
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर Air Strikes की हैं.
वायुसेना ने 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया.
विदेश सचिव विजय गोखले ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वायुसेना के इस पराक्रम की पुष्टि की है.
विदेश सचिव ने बताया कि 14 फरवरी को जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस के मुताबिक जैश-ए-मुहम्मद भारत पर और भी फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था.
यह भी पढ़ें:कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती से Pakistan में हड़कंप
इन हमलों को रोकने के लिए भारत ने मंगलवार तड़के हवाई हमला किया.
इस हमले में बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद का सबसे बड़े कैम्प को तबाह कर दिया है.
विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय वायुसेना के इस Indian Air Strikes में जैश-ए-मुहम्मद के कई आतंकवादी, उनके ट्रेनर और कमांडर मारे गए हैं.
‘क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुए विनीत जितना ही,
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की,
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।’#IndianArmy#AlwaysReady pic.twitter.com/bUV1DmeNkL— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) February 26, 2019
उन्होंने बताया कि Indian Air Strikes के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया था कि वहां के आम लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान न हो.
बता दें कि Pulwama Terror Attack के बाद भारत ने मंगलवार तड़के एक और Surgical Strike करके पाकिस्तान को भौचक्का कर दिया है.
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसे सबक सिखाया है.
यह भी पढ़ें:35ए से छेड़छाड़ की तो लोग तिरंगा छोड़ कौन सा झंडा उठा लेंगे: महबूबा मुफ्ती
भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के कई ठिकानों पर लेजर गाइडेड बम गिराकर नेस्तनाबूद कर दिया है.
भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक टार्गेट को ध्वस्त किया.
खबर है कि भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ने बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में बम गिराए.
Indian Air Strikes में कई आतंकी लॉन्च पैड के ध्वस्त होने की खबर है.
खबर यह भी है कि यहां मौजूद जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 भी नेस्तनाबूद हो गया है.
अपुष्ट खबरों के अनुसार पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के इस एयरस्ट्राइक में 200-300 आतंकवादी मारे गए हैं.
NSA अजित डोवाल ने मंगलवार सुबह पीएम मोदी को Surgical Strike2 के बारे में जानकारी दी.
IAF Sources: 1000 Kg bombs were dropped on terror camps across the LoC https://t.co/jpC2w5f8X7
— ANI (@ANI) February 26, 2019
प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक में मौजूद रहे.
हालांकि, इस बैठक में क्या बात हुई इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.