SP-BSP Alliance उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में भी साथ लड़ेगी,
यूपी में भी सपा-बसपा साथ चुनाव लड़ रही है
नई दिल्ली:LNN: SP BSP Alliance ने उत्तर प्रदेश के बाद कांग्रेस को दो और राज्यों में झटका दिया है.
यूपी में गठबंधन करने वाली SP-BSP ने मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी मिलकर लड़ने का फैसला किया है.
इसके तहत सीटों का बंटवारा भी हो गया है.
बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि SP BSP Alliance आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में सपा बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सोमवार को दोनों पार्टियों की ओर से इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया गया.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 29 और उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं इस हिसाब से मध्य प्रदेश में एसपी 3 और बीएसपी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उत्तराखंड में एसपी 1 और बीएसपी 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी
यह भी पढ़ें:prayagraj: पीएम नरेंद्र मोदी ने धुले सफाईकर्मियों के पैर
बाकी सभी 26 लोकसभा सीटों पर बसपा के प्रत्याशी मैदान में होंगे.
इसके अलावा, उत्तराखंड में सपा गढ़वाल (पौड़ी) लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी चार सीटों पर बसपा मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें:real estate में government ने जीएसटी दरों में की कटौती
बसपा ने बिहार में झटका देते हुए अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी की है.
मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार में भी महागठबंधन से अलग बसपा अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
बसपा ने राज्य की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने बताया कि मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की सभी 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
इसके तहत 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बसपा 38 और सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
तीन सीटें राष्ट्रीय लोकदल को दी गई हैं, जबकि अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं.