Ind vs Aus odi;टीम इंडिया वर्ल्ड कप मिशन से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर आखिरी इंटरनैशनल सीरीज खेल रही है
हैदराबाद:LNN: Ind vs Aus odi;भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा है.
यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
उस्मान ख्वाजा और कप्तान एरॉन फिंच कंगारू पारी की शुरुआत कर रहे हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी बोलिंग अटैक पर हैं.
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से पहले आखिरी वनडे सीरीज है.
यह भी पढ़ें:Pak vs Ind Match:वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के फैसले को बोर्ड ने सरकार पर छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, बुमराह ने फिंच को किया चलता
भारत को पहली सफलता दूसरे ही ओवर में बुमराह ने दिलाई. एरोन फिंच को धोनी ने 0 पर कैच किया.
टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम वनडे में जीत की राह पर लौटना चाहेगी.
भारत इस सीरीज से वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम तैयार फाइनल करने पर भी फोकस रखेगा.
इसके लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल और विजय शंकर की परफॉर्मेंस पर खास फोकस रहेगा.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS 2nd T20:ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता, सीरीज पर कब्जा
वर्ल्ड कप की टीम के लिए बाकी स्थान लगभग तय हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 286 रन है.
कंगारू कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर कहा कि उन्हें यह पिच सूखा लग रहा है.
Australia win the toss and elect to bat first in the 1st ODI#INDvAUS pic.twitter.com/ckaIX91MAO
— BCCI (@BCCI) March 2, 2019
उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम यहां एक बड़ा टोटल खड़ा कर सकेगी.
Ind vs Aus odi: फिंच ने बताया कि इस मैच में जे. रिचर्डसन की जगह एलेक्स कैरी को मौका दिया है.
टॉस के बाद विराट ने कहा कि हम यहां टॉस जीतकर भी फील्डिंग की ही सोचते.
क्योंकि हमने कई वनडे मैचों स्कोर का पीछा करते हुए सफलता हासिल की है.
हम अपनी क्षमताओं पर ही खेलना पसंद करते.
मैच के दौरान यह पिच और सख्त होगी और बैटिंग के लिए अंत तक बेहतर बनी रहेगी.
The great Matthew Hayden presents debutant Ashton Turner with his maiden ODI cap #INDvAUS pic.twitter.com/T3i7CEPZJT
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 2, 2019
हम अपनी वह लय बरकरार रखना चाहते हैं,
जो हमने ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में हासिल की है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए टर्नर अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का आगाज कर रहे हैं.
Ind vs Aus odi; 5 मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है
राइट आर्म ऑफ ब्रेक बोलर टर्नर अभी तक 5 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं.
कंगारू टीम भी वर्ल्ड कप से पहले अपने स्पिन डिपार्टमेंट को हर ढंग से परखना चाहती है.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (WK), केदार जाधव, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
टीम ऑस्ट्रेलिया:आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (WK), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस एडम जांपा, जेसन बेहरनड्रॉफ