Delhi pollution: सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर गुड़गांव और दिल्ली 11वें नंबर पर है
नई दिल्ली:LNN: देश में प्रदूषण का स्तर कितना है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस लिस्ट में टॉप 10 में से 5 शहर भारत में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक गुड़गांव के बाद दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है.
राजधानी दिल्ली 11वें नंबर पर है.
इस लिस्ट में हरियाणा का फरीदाबाद चौथे और यूपी का नोएडा छठवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें:Chief election commissioner ने कहा लोकसभा चुनाव 2019 समय पर होंगे
देश में प्रदूषण का स्तर कितना ज्यादा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस लिस्ट में टॉप 10 में से 5 शहर भारत में हैं.
यह खुलासा हुआ है आईक्यू एयरविजुअल 2018 वर्ल़्ड एयर क्वॉलिटी की रिपोर्ट में,
ग्रीनपीस एनजीओ साउथ एशिया के साथ मिलकर तैयार किया गया है.
गुड़गांव और गाजियाबाद के बाद तीसरे नंबर पर है पाकिस्तान का फैसलाबाद.
इसके बाद क्रमशः भारतीय शहर फरीदाबाद, भिवाड़ी और नोएडा का नंबर आता है. बता दें कि यह रैंकिंग पीएम 2.5 के स्तर के आधार पर दी गई है.
यह भी पढ़ें:Ayodhya case: राम मंदिर विवाद मामले में मध्यस्थता होगी या नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, गुड़गांव सबसे प्रदूषित शहर है लेकिन पिछले साल की तुलना में यहां प्रदूषण कम रहा है.
2017 में यहां औसतन पीएम 2.5 का स्तर 145.6 था, जो 2018 में कम होकर 135.8 एमजीसीएम रह गया है.
इसी तरह गाजियाबाद भी पिछले साल की तुलना में साफ हुआ है.
यहां 2017 में पीएम 2.5 का स्तर 144.6 रहा था जो 2018 में कम होकर 135.2 एमजीसीएम रह गया है.
नोएडा में भी 2017 में पीएम 2.5 का स्तर 134 रहा था जो 2018 में कम होकर 123.6 एमजीसीएम तक सिमट गया है.
यूपी के लखनऊ, वाराणसी और आगरा की स्थिति में भी काफी सुधार आया है.
दिल्ली की बात करें तो इस लिस्ट में 11वें नंबर पर रही राजधानी में साल 2018 में पीएम 2.5 का स्तर 113.5 एमजीएम रहा.
हालांकि साल 2017 में दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 108.2 एमजीएम था और वह 12वें नंबर पर थी.