BJP MP ने बीजेपी विधायक की भरी सभा में की जूते से पिटाई, मचा बवाल,यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के बेटे हैं सांसद शरद त्रिपाठी
संतकबीर नगर/लखनऊ:LNN: BJP सांसद शरद त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच एक कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हुई.
शिलापट्ट में BJPMP शरद त्रिपाठी का नाम नहीं था,
जिसको लेकर शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच विवाद शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें:Chief election commissioner ने कहा लोकसभा चुनाव 2019 समय पर होंगे
इसी दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल लिया.
BJPMP और BJP विधायक राकेश सिंह की जमकर पिटाई की.
हैरानी वाली बात तो यह है कि इस दौरान मौके पर योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन भी मौके पर मौजूद थे.
बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी इंजिनियर से कुछ सवाल पूछ रहे थे.
M N Pandey, UP BJP President on brawl between BJP MP Sharad Tripathi and BJP MLA Rakesh Singh Baghel: We have taken cognizance of this condemnable incident and both have been summoned to Lucknow. Strict disciplinary action will be taken. pic.twitter.com/a0FUvYnpnr
— ANI UP (@ANINewsUP) March 6, 2019
इसी बीच विधायक राकेश सिंह उन सवालों में कूद पड़ते हैं.
इंस पर विधायक राकेश सिंह बोले- ऐसा है उसमें मुझसे बात कर लीजिएगा, मैंने लगवाया है… आप क्या हैं.
BJPMP – मैं सांसद हूं.
बीजेपी विधायक- आप फंडामेंटल राइट्स के मुताबिक बात कर लीजिएगा,
सांसद शरद त्रिपाठी– आपसे क्यों बात करूंगा.
बीजेपी विधायक- क्यों नहीं करेंगे.
सांसद शरद त्रिपाठी- मैं इंजिनियर से बात करूंगा.
राकेश सिंह- विधायक का नाम है.
सांसद शरद त्रिपाठी– आपसे बात क्यों करूं? अभी तुम्हारे जैसे कितने विधायकों को पैदा किया हूं
राकेश सिंह- जूता निकालें.
यह भी पढ़ें:Lucknow की हवा दिल्ली से ज्यादा जहरीली:रिपोर्ट
BJPMP शरद त्रिपाठी जूता निकालकर बीजेपी विधायक राकेश सिंह को जमकर पीटते हैं.
इतना ही नहीं. बीजेपी विधायक खुद को छुड़ाकर शरद त्रिपाठी के पास पहुंचते हैं.
BJPMP शरद त्रिपाठी पर कई थप्पड़ बरसाते हैं.
इस दौरान पुलिस अधिकारी बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस मारपीट के बाद विधायक के तकरीबन तीन हजार समर्थकों ने कलेक्टर के दफ्तर का घेराव किया.
कहा कि वह राकेश सिंह के अपमान का बदला जरूर लेंगे.
पुलिस अधिकारियों ने सांसद को सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर के कमरे में बंद कर दिया.
बाद में बीजेपी विधायक राकेश मार सिंह बघेल के आक्रोशित समर्थकों ने कलेक्टर के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की.
समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.