Rahul gandhi का बयान जैश सरगना को बोले मसूद अजहर जी

0
170

Rahul gandhi ने पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने चीन के नेताओं से कहा था कि डोकलाम पर वो भारतीय मीडिया को मैनेज कर लेंगे.

नई दिल्ली:LNN:rahul gandhi ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में बीजेपी सरकार की नीतियों पर निशाना साधा.

इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को खरी खोटी भी सुनाई.

Rahul gandhi अपने अंदाज में पुलवामा हमले का जिक्र कर रहे थे

17 वीं लोकसभा के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान के साथ ही सियासी नेताओं के बोल भी आक्रामक हो चुके हैं.

वैसे तो बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाते हैं कि उन लोगों का सामान्य ज्ञान कमजोर है.

यह भी पढ़ें:Lok sabha election 2019 चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव का ऐलान

ये बात अलग है कि पुलवामा में वो शहीदों की संख्या कभी 40 तो कभी 45 बता रहे थे.

जैश के सरगना को कभी मसूद अजहर तो कभी मसूद अजहर जी के नाम से संबोधित कर रहे थे.

Rahul gandhi ने मसूद अजहर के नाम पर एनएसए अजीत डोभाल को घेरा

यह भी पढ़ें:NDA बहुमत से थोड़ा दूर, यूपीए को सिर्फ 141 सीटें: सर्वे

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तो बकायटा लाल घेरे में अजीत डोभाल का फोटो भी ट्वीट किया.

ये हो सकता है कि राहुल गांधी ने किसी तथ्यात्मक गलती न हो बल्कि उनके बोलने का अंदाज हो.

लेकिन आपको याद होगा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कह कर संबोधित किया था.

ये बात अलग है कि बयान पर बवाल के बाद उन्होंने सफाई दे दी थी.

Rahul gandhi ने कहा कि याद करिए वो दिन और उस शख्स के बारे में जिसने जैश सरगना मसूद अजहर को भारतीय विमान में बिठाकर कंधार छोड़ने के लिए गया था

आप इस तरह के लोगों से देश की हिफाजत की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.

ये बात अलग है कि बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया.

कहा कि देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार शख्स के लिए कांग्रेस के मन में इतना सम्मान.

राहुल गांधी के मसूद अजहर जी के बयान पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं जितना रटाया जाता है.

जो लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे, आज वे सेना के शौर्य का सबूत मांग रहे हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here