Delhi की 7 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव बोले राहुल गांधी

0
132

Delhi में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा,कांग्रेस ने बंद किए आम आदमी पार्टी के लिए दरवाजे

नई दिल्ली:LNN: Delhi और आम आदमी पार्टी का गठबंधन Congress-AAP Alliance नहीं होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद Delhi कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने कहा था कि कांग्रेस का दिल्ली में ‘अभी तक कोई गठबंधन नहीं है.’

यह भी पढ़ें:Lok sabha election 2019 चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव का ऐलान

AAP नेताओं द्वारा पुनर्विचार के लिए राहुल गांधी से आग्रह करने के बाद यह टिप्पणी आई है.

कुछ दिन पहले राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया था.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के 15 साल के शासन को समाप्त किया था.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ के लिए विपक्षी दलों का कांग्रेस पर दबाव है.

यह भी पढ़ें:NDA बहुमत से थोड़ा दूर, यूपीए को सिर्फ 141 सीटें: सर्वे

आम आदमी पार्टी भी गठबंधन के लिए उत्सुक रही है.

Delhi कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी Delhi की सभी सीटें जीतेगी.

‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ सम्मेलन में शीला ने कहा, ”बहुत जल्द दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है.

आशा करती हूं कि हम सातों सीटें जीतेंगे.’

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा,

‘हम आपको इस देश का नेता देखना चाहते हैं.

अगर हमें अच्छा और बढ़ता हुआ हिंदुस्तान चाहिए तो यह सिर्फ राहुल गांधी के नेतृत्व से ही संभव है

Delhi प्रभारी पीसी चाको ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में ‘लोकतंत्र की हत्या’ करने वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई है.

कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा कि Delhi में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होना चाहिए.

Delhi की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा और 23 मई को नतीजे आएंगे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here