Swine Flu के कंफर्म मरीजों का आंकड़ा गुरुग्राम में 140 के पार

0
237
Swine flu

Swine Flu गुरुग्राम में 350 संदिग्ध रोगी मिले,नोएडा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 9 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं.

नई दिल्ली:LNN:Swine Flu के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुग्राम में स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा करीब 140 के पार पहुंच गया है.

swine flu पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तमाम तैयारियां विफल साबित हो रही हैं

जिले में इस महीने में भी स्वाइन फ्लू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा.

स्वाइन फ्लू के कंफर्म मामलों में 83 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि अन्य 57 मरीज दूसरे जिलों से हैं.

अधिकारियों का दावा था कि फरवरी अंत तक बीमारी पर लगाम लगा लेंगे,

लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक Swine Flu के इतने मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:Sonia Gandhi की रिटायरमेंट लेने की अटकलें खत्म

नोएडा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 9 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं.

सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 60 पहुंच गई है,

उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या को देखते हुए विभाग की तरफ से जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं,

इसे बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं.

उन्होंने आम लोगों को सलाह दी है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कम जाएं.

Swine Flu के मरीज से 10 फिट की दूरी पर रहें, साथ ही सर्दी जुकाम के मरीजों से भी थोड़ी दूरी बनाए रखें

गुरुग्राम में भले ही सर्दी अंतिम पड़ाव पर हो लेकिन स्वाइन फ्लू का डंक अभी भी खत्म नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:Lok sabha election 2019 चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव का ऐलान

गुरुग्राम में स्वाथ्य विभाग ने 5 नए संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है. वहीं संदिग्ध मरीजों की संख्या 350 के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दावा किया गया कि Swine Flu को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि दूसरे उपाय भी किए जा रहे हैं जिससे Swine Flu पर लगाम लगाई जा सके.

लेकिन लगातार बढ़ रहे मरीजों के आंकड़े तमाम मुहिम पर कई सवाल भी खड़े करते हैं.

विभागीय आंकड़ों के अनुसार इनमें से अभी तक इस साल में 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग अभी भी वो ही पुराना जवाब दे रहा है .

अब ठंड कम हुई है तो स्वाइन फ्लू का प्रभाव भी खत्म हो जाएगा

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दावा किया गया कि Swine Flu को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here