Manish Khanduri;पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड में बीजेपी सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए.राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में Manish Khanduri की एंट्री.
देहरादून:LNN:Manish Khanduri की कांग्रेस में एंट्री के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे.
उत्तराखंड में कांग्रेस की परिवर्तन रैली को संबोधित करने देहरादून पहुंचे राहुल गांधी का आज कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे Manish Khanduri ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
यह भी पढ़ें:NDA बहुमत से थोड़ा दूर, यूपीए को सिर्फ 141 सीटें: सर्वे
खबरों की मानें तो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस Manish Khanduri को पौड़ी सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
Manish Khanduri के पिता बीसी खंडूरी पौड़ी सीट पर फिलहाल सांसद है.
बता दें कि पौड़ी सीट को उत्तराखंड की वीवीआईपी सीटों में शुमार किया जाता है.
दरअसल खंडूरी के इस बार चुनाव लड़ने को लेकर संशय है.
खंडूरी के चुनाव नहीं लड़ने के स्थिति में पौड़ी गढ़वाल की इस सीट पर भाजपा की तरफ से कई उम्मीदवारों के नामों की चर्चा है.
जिन उम्मीदवारों के नाम प्रमुख रूप से लिए जा रहे है उनमें उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, कर्नल अजय कोठियाल का नाम सामने आ रहा है.
आपको बता दें कि खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी यमकेश्वर विधानसभा से भाजपा की विधायक हैं.
Dehradun, Uttarakhand: Manish Khanduri, the son of former Uttarakhand CM and BJP leader Maj Gen (Retd) BC Khanduri, joins Congress party. pic.twitter.com/i6ysu6IWq9
— ANI (@ANI) March 16, 2019
Manish Khanduri आज यहां क्यों हैं. आप इनके पिता को अच्छी तरह से जानते हैं.
राहुल गांधी ने कहा,वह पार्ल्यामेंट डिफेंस कमिटी के चेयरमैन थे. उन्होंने (बीसी खंडूरी) अपनी पूरी जिंदगी आर्मी को दे दी.
यह भी पढ़ें:राहुल गांधी के साथ डेट पर जाना चाहती थीं Kareena Kapoor!
हालांकि, जब उन्होंने पार्ल्यामेंट में नैशनल सिक्यॉरिटी से जुड़ा एक सवाल पूछा और बताया कि किस तरह से सेना की मदद की जानी चाहिए
जो कि नहीं की जाती है तो उन्हें कमिटी से हटा दिया गया.