ivermectin ड्रग बच्चों को मलेरिया से छुटकारा दिला सकता है: स्टडी

0
360

ivermectin मलेरिया से छुटकारा दिला सकता है ,बच्चों में खतरनाक रूप ले सकता है, खासकर 5 साल से कम उम्र के बच्चों में, लेकिन द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार आइवरमैक्टिन ड्रग इससे छुटकारा दिला सकता है.

हेल्थ डेस्क,लोक हस्तक्षेप

ivermectin मलेरिया से छुटकारा दिला सकता है. मलेरिया बच्चों में एक गंभीर बीमारी हो सकती है.

खासकर 5-6 साल से छोटे बच्चों के लिए यह घातक सिद्ध हो सकती है .

लेकिन एक ऐसा ड्रग या दवाई है,

जिसकी मदद से बच्चों में मलेरिया के मामलों को 20 पर्सेंट तक कम किया जा सकता है.

हाल ही में किए गए एक ट्रायल में यह बात सामने आई.

यह भी पढ़ें:Zoya akhtar ने उठाए सहमति से संबंध की बजाय महिलाओं के शारीरिक शोषण पर सवाल

ivermectin इस ड्रग का नाम है
ट्रायल में पाया गया कि अगर आइवरमैक्टिन ड्रग (ivermectin) के डोज़ को मलेरिया के सीज़न के दौरान हर तीन हफ्ते में एक बार बॉडी में इंजेक्ट किया जाए ,

तो इससे पांच साल या इससे कम उम्र के बच्चों में मलेरिया के मामलों को काफी कम किया जा सकता है.

द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित इस ट्रायल रिपोर्ट में कोलराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ब्रायन डी फॉय ने कहा,

‘ivermectin मलेरिया को पनपने नहीं देता,

और यह व्यक्ति के खून को इस कदर घातक बना देता है,

कि अगर मच्छर उस व्यक्ति को काटते भी हैं तो वे खुद ही मर जाते हैं.

इसकी वजह से अन्य लोगों में भी इंफेक्शन फैलने का खतरा कम रहता है.’

आमतौर पर ivermectin का इस्तेमाल रिवर ब्लाइंडनेस से लेकर स्केबीज़ यानी दाद-खाज/खुजली से होने वाले पैरासाइट इंफेक्शन का इलाज करने में किया जाता है.

यह भी पढ़ें:World Sleep Day: ब्रा पहनकर सोने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां

ब्रायन ने आगे कहा कि मलेरिया की रोकथाम करने वाले अन्य ऐंटीमलेरियल ड्रग्स ,

और कीटनाशकों की तुलना में ivermectin ज़्यादा प्रभावशाली तरीके से काम करता है.

इसी खासियत की वजह से इसे अन्य दवाइयों के साथ बीमारी से जुड़े हर तरह के लक्षण को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं की टीम ने 18 सप्ताह के परीक्षण के दौरान मलेरिया को कंट्रोल करने के लिए मास ivermectin की प्रक्रिया को दोहराया.

स्टडी में 2,700 लोगों को शामिल किया गया,

जिनमें पश्चिमी अफ्रीका के बुर्किना फासो के 590 बच्चों को भी शामिल किया गया.

2000 के बाद से वैश्विक स्तर पर मलेरिया से होने वाली मौतों में 48 फीसदी गिरावट आई है.

हालांकि इस प्रगति में ivermectin ड्रग के खिलाफ बढ़ते प्रतिरोध के कारण रुकावट आ रही है.

ivermectin यह ड्रग की सफलता का अभिन्न अंग रहा है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here