Bihar NDA; शत्रुघ्न सिन्हा और शाहनवाज हुसैन का टिकट कटा है, वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को नवादा की बजाय बेगूसराय से मैदान में उतारा गया है. खगड़िया सीट पर अभी कैंडिडेट का ऐलान नहीं हुआ है, जो रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के खाते में है
पटना:LNN:Bihar NDA ने लोकसभा चुनाव के लिए खगड़िया को छोड़कर बिहार की 39 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ बागी तेवर दिखाने वाले पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट गया है.
Bihar NDA पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पार्टी ने मैदान में उतारा है
शाहनवाज हुसैन का नाम भी पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में नहीं है.
यह भी पढ़ें:AAP Congress Alliance आप की तीन राज्यों में कांग्रेस से गठबंधन की पहल
पिछली बार वह भागलपुर से बीजेपी उम्मीदवार थे.
इस 39 प्रत्याशियों की सूची में शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटना.
नवादा सीट पर अड़े रहने के बावजूद गिरिराज को बेगूसराय से मैदान में उतारा.
एनडीए की ओर से गिरिराज सिंह को बेगुसराय से टिकट दिया गया है. हाजीपुर से पशुपति पारस को उम्मीदवार बनाया गया है.
बक्सर से अश्विनी चौबे लड़ेंगे. मुंगेर से जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह मैदान में होंगे.
यह भी पढ़ें:BSP chief मायावती ने कहा कोई भ्रम नहीं फैलाए कांग्रेस
अररिया सीट से जेडीयू के प्रदीप सिंह, वैशाली से एलजेपी की वीणा देवी, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान एनडीए के उम्मीदवार होंगे.
वहीं, भागलपुर से जेडीयू के अजय कुमार मंडल चुनाव मैदान में हैं.
एनडीए ने आरा से बीजेपी के राजकुमार सिंह को मैदान में उतारा है.
गया सीट से विजय मांझी चुनाव लड़़ेंगे7 वहीं, बीजेपी के विजय जयसवाल पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ेंगे.
मधुबनी से अशोक यादव लड़ेंगे. बीजेपी के गोपाल ठाकुर दरभंगा से उम्मीदवार होंगे.
गोपालगंज से जेडीयू के आलोक कुमार और नालंदा से जेडीयू के कौशलेंद्र चुनाव लड़ेंगे.
भूपेंद्र यादव ने बताया कि पाटलीपुत्र सीट से रामकृपाल यादव को मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें:shyama charan gupta बीजेपी से बगावत कर पहुंचे समाजवादी पार्टी
आर के सिंह आरा, राधा मोहन सिंह पूर्वी चंपारण और राजीव प्रताप रूडी सारण से मैदान में होंगे.
Bihar NDA बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान संपन्न होगा
राज्य में लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा.
सातवां एवं अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा. मतों की गणना 23 मई को की जाएगी.