Patna में आज भारतीय जनता पार्टी के ही दो दिग्गज नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई.
नई दिल्ली:LNN:Patna में आज भारतीय जनता पार्टी के ही दो दिग्गज नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई.
Patna एयरपोर्ट के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना साहिब से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन किया.
रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थकों में धक्कामुक्की होने लगी.
बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस के सामने ही आरके सिन्हा के समर्थकों की पिटाई की गई.
वहीं, रविशंकर प्रसाद के खिलाफ आरके सिन्हा के समर्थकों ने नारेबाजी भी की.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविशंकर प्रसाद गो बैक और आरके सिन्हा जिंदाबाद के नारे लगाए.
यह भी पढ़ें:AAP Congress Alliance आप की तीन राज्यों में कांग्रेस से गठबंधन की पहल
पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी सांसद आरके सिन्हा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है.
पार्टी के इस फैसले से आरके सिन्हा के समर्थक नाराज़ हैं और इसी नाराज़गी का नतीजा आज पटना एयरपोर्ट पर दिखा.
आरके सिन्हा राज्यसभा से बीजेपी के सांसद हैं.
यह भी पढ़ें:BSP chief मायावती ने कहा कोई भ्रम नहीं फैलाए कांग्रेस
यही वजह है कि आरके सिन्हा के समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ हल्ला बोल दिया.
बता दें कि आरके सिन्हा प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी चलाते हैं और सिन्हा के पास Patna शहर में भी चौकीदारों की एक बड़ी फ़ौज है.
#WATCH Group of BJP workers protest outside Patna airport, raise slogans “Ravi Shankar Prasad, go back, go back! RK Sinha (BJP Rajya Sabha MP) zindabad, zindabad!” #Bihar #LokSabhaElections pic.twitter.com/mFBHaGdiCD
— ANI (@ANI) March 26, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पटना एयर पोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में आरके सिन्हा के समर्थक दिख रहे हैं.
इनके हाथों में काले रंग का कपड़ा है, जिससे रविशंकर प्रसाद का विरोध कर रहे हैं.
बीजेपी ने इस बार शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है
बीजेपी के कार्यकर्ता रविशंकर प्रसाद की उम्मीदवारी पर भी सवाल उठा रहे हैं.
बीजेपी ने कार्यकर्ताओं का अपनान किया है और ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो समाज में कभी नहीं आते.
Patna एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम देखने को मिला और सभी जमकर नारेबाजी करते दिखे.
बता दें कि Patna साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटना पहले से ही तय माना जा रहा था.
2015 के विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी आलाकमान के खिलाफ वह लगातार बगावती तेवर अपनाए हुए थे.
बिहार कांग्रेस कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि शत्रुघ्न सिन्हा 28 या 29 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले हैं.