PM Modi ने कहा सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब ‘सराब’, ये शराब आपको बर्बाद कर देगी. ‘सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये शराब आपको बर्बाद कर देगी’.
नई दिल्ली/मेरठ:LNN: PM Modi ने गुरुवार से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार अभियान का आगाज किया.
मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना तो साधा ही.
साथ ही सपा, बसपा और रालोद पर भी तीखा हमला बोला.
PM Modi ने अपनी पहली चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया.
उन्हें देश का महान सपूत बताते हुए कांग्रेस पर उनके अपमान का लगाया आरोप.
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार चौधरी चरण सिंह के सपनों को पूरा करने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें:BSP chief मायावती ने कहा कोई भ्रम नहीं फैलाए कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये शराब आपको बर्बाद कर देगी’.
मोदी ने कहा कि सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हो रहा है कि पूछिए मत.
दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई है, वो गजब है.
इन लोगों के लिए सत्ता से बढ़कर कोई नहीं है. ये वही लोग हैं जिन्होंने नारा बना रखा था- यूपी को लूटो बारी-बारी.
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 और 2017 में यूपी के लोग इन्हें दिखा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश को जातियों में बांटने की कोशिश अब सफल नहीं होगी. जब देश बचेगा, तभी तो समाज भी बचेगा.
यह भी पढ़ें:Patna में एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद आरके सिन्हा के समर्थक भिड़े
इस बार भी यूपी की जनता का फैसला 2014 और 2017 के चुनाव जैसा ही होने वाला है.
PM Modi ने कहा कि बोर्ड बदल लेने से दुकान नहीं बदलती.
सपा-बसपा के शासन की पहचान ही यही है कि इन्होंने यूपी के लोगों को धोखा दिया. उत्तर प्रदेश के लोग इसे भूले नहीं हैं.
सपा के शासन काल में हुए दंगों का दंश आप आजतक झेल रहे हैं.