main Bhi chowkidar

Main Bhi chowkidar, पीएम ने दिल्ली के तालकटोरा मैदान से ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत समर्थकों को किया संबोधित

नई दिल्ली:LNN: Main Bhi chowkidar ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा मैदान से समर्थकों को संबोधित किया.

दरअसल, इस आम चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रही अरुणाचल की एक छात्रा ने पूछा कि आखिर हम आपको वोट क्यों दें?

आपको बताना चाहिए कि अगले 5 साल में आपकी सरकार क्या करेगी?

इस पर पीएम मोदी ने कहा कि अब तक हमने देश की व्यवस्था में गड्ढों को भरने का काम किया है .

अगले 5 साल में अब आगे आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.

Main Bhi chowkidar, मोदी ने कहा, हमने बहुत सारा समय भारत पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया.

अरे वो अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा ध्यान रहना चाहिए.

वायुसेना की एयरस्ट्राइक को लेकर मोदी ने कहा, पाकिस्तान बड़ी मुसीबत में है,

अगर वो कहे कि बालाकोट में कुछ हुआ था, तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि उसके यहां आतंकी कैम्प चलते हैं.

यह भी पढ़ें:Priyanka in ayodhya ने कहा पीएम मोदी अपने ही लोगों से गले नहीं मिलते

मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा.

उन्होंने कहा, ”2014 चुनाव के दौरान मैंने लोगों से कहा था

कि आप दिल्ली का जो दायित्व मुझे दे रहे हैं मतलब आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं.

देश का सामान्य आदमी टैक्स देता है. अलग-अलग प्रकार से धनराशि देता है

इस पर देश के गरीबों का हक होता है.मैं कभी भी इस पैसे पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा.”

मोदी ने अपने लक्ष्य गिनाने के साथ ही विपक्ष के चुनावी वादों पर भी वार किया.

मोदी का कांग्रेस पर तंज- जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा

पीएम मोदी ने एक संत और उसके शिष्य की कहानी सुनाते हुए कहा कि

आप लोगों को उनके टेप रिकॉर्ड की बजाय ट्रैक रिकॉर्ड को देखना चाहिए.

नेहरू-गांधी परिवार पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी 4 पीढ़ियों ने शासन किया और देश में गरीबी बढ़ती चली गई.

यह भी पढ़ें:PM Modi ने चला चौधरी चरण सिंह कार्ड,सपा, बसपा और रालोद पर बोला तीखा हमला

Main Bhi chowkidar, ‘देश के पहले प्रधानमंत्री ने गरीबी को दूर करने का वादा किया और गरीबी बढ़ाते गए : नरेंद्र मोदी

फिर उनकी बेटी आई और गरीबी मिटाने का नारा देकर गरीबी बढ़ाई.

फिर बेटी के बेटे ने ऐसा किया और फिर उस बेटे की पत्नी ने रिमोट सरकार चलाकर गरीबी बढ़ाई.

अब शाहजादे आए हैं और गरीबी मिटाने की बात कर रहे हैं.

‘ पीएम मोदी ने कहा कि हमें ऐसे लोगों से निपटना होगा.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here