PM Modi in chhattisgarh:कांग्रेस के नामदार को सुरक्षित सीट ढूंढनी पड़ रही है

0
146
PM Modi in chhattisgarh

PM Modi in chhattisgarh:कांग्रेस मजबूर सरकार के लिए लड़ रही चुनाव, हम चाहते हैं मजबूूत सरकार

रायपुर:LNN:PM Modi in chhattisgarh बालोद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी ने छ्त्तीसगढ़ की ‘कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस और उनके साथी एक मजबूर सरकार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और हम मजबूत सरकार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.’

PM Modi in chhattisgarh ने कहा कि मजबूत सरकार में मजबूत फैसले होते हैं

जब मजबूर सरकार होती है तो कुछ लोगों के स्वार्थ के लिए फैसले लिए जाते हैं.

हम देश को लड़ाने के लिए लड़ रहे चुनाव हैं आतंकवादी और अलगाववादियों को उनके किए पापों की सजा देने के लिए.

यह भी पढ़ें: Congress manifesto 2019; कांग्रेस का जन आवाज घोषणापत्र जारी

PM Modi in chhattisgarh ने एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, ‘कांग्रेस और उनके साथी देश की सेना को कमजोर करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

हम चुनाव लड़ रहे हैं देश की सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए.

कांग्रेस मजबूर सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है, हम मजबूत सरकार लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

जब सरकार मजबूत होती है तो आतंकी हमलों के बाद देश चुप नहीं रहता है, घर में घुसकर मारता है.

PM Modi in chhattisgarh कहा, ‘जब भारत ने आतंक के सरपरस्तों को सजा दी तो आपको गर्व हुआ कि नहीं?

जब मजबूत सरकार होती है तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक होती है.

ऐसे में दुनिया भी हमारी बात सुनती है और मजबूर सरकार में दुनिया अपना रौब झाड़ती है.

आज आपको डगर-डगर, एक-एक दिन यह अनुभव होता होगा कि दिल्ली में मजबूत सरकार है.

हमारे कदमों के कारण आपको सरकार मजबूत लगती है?’

प्रधानमंत्री ने जनता से पूछा, ‘आपको चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात चाहिए?’

उन्होंने कहा, ‘आज कांग्रेस के खिलाफ मजबूत आक्रोश दिख रहा है. इसका कारण उनकी नीति ही है.

कांकेर में हमारे जवान शहीद हुए लेकिन कांग्रेस को इसकी परवाह नहीं है.

कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में कहा है कि जवानों को जो विशेष कवच मिला है,

जिसके कारण वे निश्चिंत होकर देश की सेवा और सामान्य मानवी की रक्षा कर रहे हैं.

कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में उसको हटाने का फैसला सुनाया है.

PM Modi in chhattisgarh ने कहा है कि देश की जनता मौका देगी तो ये सारे कानून हटा देंगे. क्या जवानों का यह रक्षा कवच हटना चाहिए?’

पीएम मोदी ने कहा, ‘नामदार ने अपनी जिस सीट को वसीयत का हिस्सा मान लिया था वहां से भी पलायन करने की नौबत आ गई है.

अभी तो चुनाव का रंग जम रहा है उसके पहले ही वे मैदान छोड़कर भाग रहे हैं.

जब कांग्रेस के नामदार को सबसे सुरक्षित सीट की तलाश करने की नौबत आ गई तो स्थिति स्पष्ट है.

यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि कांग्रेसी की नीयत में खोट है.

दलालों और बिचौलियों का एक पूरा मायाजाल विकसित किया गया है.

वे हेलिकॉप्टर की खरीदारी में भी दलाली खाने में बाज नहीं आए. आज कांग्रेस का परिवार जमानत पर बाहर हैं.

किसी ने सोचा था कि रिमोट से सरकार चलाने वाले जमानत पर घूमेंगे?’

PM Modi in chhattisgarh ने कहा, ‘आपके बैंक खाते में सीधे पैसे आ रहे हैं, कांग्रेस को इससे भी दिक्कत है.

यह भी पढ़ें:Samajwadi party का घोषणा पत्र, अखिलेश बोले- BJP के पास बताने के लिए कोई काम नहीं

कांग्रेस सरकार आधे अधूरे मन से काम कर रही है.

कांग्रेस को डर लगता है कि अगर सीधे पैसे पहुंच गए तो इनके बिचौलियों का क्या होगा.

हमारे डीबीटी का मतलब है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, उनके डीबीटी का मतलब है डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर.’

उन्होंने कहा, ;’उन्हें बिचौलोयों को फायदा पहुंचाना है.

होना तो यह चाहिए था कि यहां कि सरकार आदिवासियों को फायदा पहुंचाए.

रमन सिंह जी के काम को विस्तार देती लेकिन यहां की सरकार ने आते ही ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग शुरू कर दिया है.

PM Modi in chhattisgarh बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, यहां डेढ़ दशक से भूखी कांग्रेस सत्ता में आई है.

विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस झूठ का जाल बिछाने में सफल हुई थी.

Follow us on Face book

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here