2019 lok sabha chunav: पकौड़ी लाल अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद रह चुके हैं.सोमवार को पार्टी ने जारी विज्ञप्ति में पकौड़ी लाल के नाम की घोषणा की
लखनऊ:LNN:2019 lok sabha chunav को लेकर यूपी में सभी पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं. एनडीए सहयोगी अपना दल (एस) ने भी राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से अपने उम्मीदवार घोषित किया है.
पार्टी ने पकौड़ी लाल कोल को यहां से प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें:PM Modi in chhattisgarh:कांग्रेस के नामदार को सुरक्षित सीट ढूंढनी पड़ रही है
पकौड़ी लाल पूर्व सांसद रह चुके हैं. साथ ही वह अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव भी हैं.
Apna Dal names Pakauri Lal Kol as its MP candidate from Robertsganj parliamentary constituency. pic.twitter.com/3Ezjq3zUMe
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2019
2019 lok sabha chunav:सोमवार को पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में पकौड़ी लाल के नाम की घोषणा की
एनडीए सहयोगी अपना दल (एस) के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में अपना दल की तरफ से पकौड़ी लाल इस सीट से मैदान में होंगे.
2019 लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए सहयोगियों ने बीजेपी पर सीटों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश भी की थी.
यह भी पढ़ें:CM Kamal Nath के पूर्व ओएसडी और करीबियों के ठिकानों पर आइटी रेड
उत्तर प्रदेश में चली राजनीतिक खींचतान के बाद अपना दल और भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में साथ मैदान में उतरने का फैसला किया.
2019 lok sabha chunav:बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यह ऐलान भी किया है कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मीरजापुर लोकसभा सीट पर दावेदारी करेंगी
2014 के चुनाव में अनुप्रिया पटेल की पार्टी को प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें: Congress manifesto 2019; कांग्रेस का जन आवाज घोषणापत्र जारी
इनमें मीरजापुर की सीट से अनुप्रिया पटेल और प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी नेता कुंवर हरिवंश सिंह चुनाव जीते थे.