Arthritis के दर्द से हैं परेशान तो टमाटर से करें इलाज, मानना है कि देश में 15 करोड़ से अधिक लोग घुटने की बीमारी से पीड़ित हैं. जिस तेजी से यह बीमारी बढ़ रही है
हेल्थ डेस्क,लोक हस्तक्षेप
Arthritis जब हड्डियों के जोड़ों में यूरिक एसिड जमा हो जाता है तो वह गठिया का रूप ले लेता है.
इसके बाद रोगी के एक या एक से अधिक जोड़ों में दर्द, अकड़न और सूजन आ जाती है.
Arthritis के अधिक बढ़ जाने पर रोगी को चलने-फिरने में भी परेशानी होने लगती है
इसके अलावा जोड़ों में गांठे पड़ जाती हैं, जो रोगी को बहुत दर्द पहुंचाती हैं.
जोड़ों में गांठ होने के कारण इसे गठिया कहते हैं,
यूरिक एसिड कई तरह के खाद्य पदार्थों को खाने से बनता है.
हमारे रसोईघर में टमाटर का बड़ा महत्व होता है, क्योंकि लगभग सभी डिश में टमाटर की प्यूरी या कटे हुए पीस का इस्तेमाल होता है.
टमाटर का उपयोग सलाद, सूप बनाने और चटनी बनाने में किया जाता है.इसके साथ ही टमाटर गठिया के रोग में काफी असरकारक है.
रोज टमाटर के जूस में अजवायन मिलाकर खाने से गठिया में होने वाले दर्द में आराम मिलता है.
बता दें कि टमाटर विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन, पोटैशियम पाया जाता है, जो शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है.
अतिसार, उदर रोग और मोटापा रोकने में टमाटर दवा का काम करता है.
सब्जी में टमाटर स्वाद बढ़ाने के साथ ही भूख भी बढ़ाता है.
टमाटर खाने से कब्ज, रक्त विकार में फायदा होता है.
ये भी पढ़ें: Charming personality: सिर्फ सुदंरता से नहीं मिलती
मधुमेह, नजला, जुकाम, दांतों की बीमारी आदि में टमाटर के सेवन से आराम मिलता है.
जब हड्डियों के जोड़ों में यूरिक एसिड जमा हो जाता है तो वह गठिया का रूप ले लेता है.
यह भी पढ़ें:Zoya akhtar ने उठाए सहमति से संबंध की बजाय महिलाओं के शारीरिक शोषण पर सवाल
इसके बाद रोगी के एक या एक से अधिक जोड़ों में दर्द, अकड़न और सूजन आ जाती है.
गठिया के अधिक बढ़ जाने पर रोगी को चलने-फिरने में भी परेशानी होने लगती है.
इसके अलावा जोड़ों में गांठे पड़ जाती हैं, जो रोगी को बहुत दर्द पहुंचाती हैं.
जोड़ों में गांठ होने के कारण इसे गठिया कहते हैं.
यूरिक एसिड कई तरह के खाद्य पदार्थों को खाने से बनता है.