Kirti Jha Azad को कांग्रेस ने झारखंड के धनबाद से दिया टिकट 

0
259

Kirti Jha Azad दरभंगा सीट से मौजूदा सांसद हैं,धनबाद में कीर्ति आजाद का मुकाबला BJP के पशुपति नाथ सिंह से

नई दिल्ली:LNN: Kirti Jha Azad को झारखंड के धनबाद से टिकट दिया गया है.

कांग्रेस की तरफ से जारी दो उम्मीदवारों की सूची में Kirti Azad का भी नाम शामिल है.

भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए Kirti Jha Azad,

कांग्रेस की तरफ से झारखंड के लिए दो उम्मीदवारों की जारी LIST के अनुसार कीर्ति झा आजाद को धनबाद से,

और खूंटी सीट (आरक्षित) से कालीचरण मुंडा को उम्मीदवार बनाया गया है.

Kirti Jha Azad अभी बिहार की दरभंगा सीट से मौजूदा सांसद हैं

बता दें कि बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति झा आजाद दरभंगा से ही चुनाव लड़ना चाहते थे.

यह भी पढ़ें: Congress manifesto 2019; कांग्रेस का जन आवाज घोषणापत्र जारी

लेकिन बिहार महागठबंधन में दरभंगा सीट राजद के हिस्से में चली गई और वहां अब्दुल बारी सिद्धकी को उम्मीदवार बनाया गया है.

कीर्ति झा आजाद ने पिछली बार बीजेपी के टिकट पर आरजेडी के मोहम्मद अली अशरफ फातमी को ही हराया था.

झारखंड का धनबाद लोकसभा क्षेत्र महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के खाते में गया है.

यह भी पढ़ें:Samajwadi party का घोषणा पत्र, अखिलेश बोले- BJP के पास बताने के लिए कोई काम नहीं

बीजेपी ने धनबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद पशुपति नाथ सिंह पर ही भरोसा जताया और उन्हें ही चुनाव मैदान में उतारा है.

Kirti Jha Azad कांग्रेस से जुड़ने से पहले बीजेपी में थे. वह बिहार के दरभंगा  के सांसद हैं.

आजाद तीन बार से दरभंगा लोकसभा सीट जीत चुके हैं.

Kirti Jha Azad को भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 2015 में निलंबित कर दिया था.

कीर्तिवर्धन भागवनत झा आजाद यानी Kirti Azad ने क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी.

बिहार के पूर्णिया में 2 जनवरी 1959 को कीर्ति आजाद का जन्म हुआ.

उनके पिता भागवत झा आजाद भले ही राजनीति में सक्रिय थे, लेकिन वो बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे.

उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई पूरी की और क्रिकेटर करियर की शुरुआत की.

वो बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर गेंदबाज थे.

1981 की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज में उनको टीम इंडिया में शामिल किया गया.

जहां उन्होंने शानदार परफॉर्म किया और 1981-82 में इंग्लैंड सीरीज में चुना गया.

वहां भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 1983 वर्ल्ड कप 83 World Cup के लिए टीम इंडिया में चुने गए.

Kirti Jha Azad की बदौलत टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला जीता था

सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ था,उन्होंने उस वक्त के सबसे खतरनाक बल्लेबाज इयान बॉथम को आउट किया था.

मिडिल ओवर में कीर्ति आजाद ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया.

झारखंड में 14 सीटें, 4 चरणों में मतदान
29 अप्रैल: चतरा, लोहारदगा, पलामू
6 मई: कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग
12 मई: गिरीडीह, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम
19 मई: राजमहल, दुमका, गोड्डा

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here