NaMo TV पर दिखाए जा रहे कॉन्टेन्ट को हटाने का चुनाव आयोग ने दिया आदेश
नई दिल्ली:LNN: NaMo TV पर बिना अनुमति के पोस्ट की जा रही सामग्री को चुनाव आयोग ने तुरंत हटाये जाने का निर्देश दिया है.
NaMo TV पर दिखाये जाने वाले सभी रिकार्डेड कार्यक्रमों को बिना प्रमाणन के नहीं दिखाये जाने के चुनाव आयोग के निर्देश के बाद,
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उसकी मंजूरी के बिना भाजपा को चैनल पर कोई कार्यक्रम नहीं प्रसारित करने का निर्देश दिया है.
सीईओ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि चूंकि NaMo TV भाजपा चला रही है,
ऐसे में NaMo TV पर प्रसारित किये जाने वाले सभी रिकार्डेड कार्यक्रमों को
मीडिया प्रमाणन और दिल्ली के निगरानी समिति द्वारा पूर्व प्रमाणित किया जाना चाहिए
पूर्व-प्रमाणन के बिना प्रदर्शित सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए.
EC writes to Chief Electoral Officer, Delhi over broadcast of NaMo TV/Content TV, states ‘It has been confirmed by you that there has not been any pre-certification of the content being displayed on NaMo TV/Content TV, by the MCMC Committee in your office’. (1/3) pic.twitter.com/4ZgSzQDXzk
— ANI (@ANI) April 11, 2019
चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के बाद दिल्ली के सीईओ ने भाजपा को पत्र लिख कर बिना मंजूरी वाली सभी राजनीतिक सामग्री हटाये जाने को सुनिश्चित करने को कहा है.
यह भी पढ़ें:Samajwadi party का घोषणा पत्र, अखिलेश बोले- BJP के पास बताने के लिए कोई काम नहीं
बता दें कि आयोग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने,
वाले आयोग के आदेश का नमो टीवी से कोई लेना-देना नहीं है.
इससे कुछ घंटे पहले अधिकारियों ने कहा था कि फिल्म पर आयोग का फैसला चैनल पर भी लागू होता है.
यह भी पढ़ें: Congress manifesto 2019; कांग्रेस का जन आवाज घोषणापत्र जारी
अधिकारियों ने कहा कि बायोपिक पर दिए गए आदेश को उन्होंने ‘गलत समझ’ लिया
और इसका नमो टीवी से कोई संबंध नहीं है.
कांग्रेस और आप ने NaMo TV को बैन करने को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी
चुनाव आयोग (ईसी) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नमो टीवी पर जवाब मांगा था.