SP leader Azam khan बोले 17 दिन में पहचाना, इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है
रामपुर:LNN: SP leader Azam khan रामपुर एसपी प्रत्याशी और बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है.
शाहबाद में चुनावी सभा आजम खान फिर भाषा की मर्यादा लांघते हुए विवादित बयान दे डाला.
यह भी पढ़ें: Congress manifesto 2019; कांग्रेस का जन आवाज घोषणापत्र जारी
इस दौरान एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी आजम को टोका नहीं.
सभा में मौजूद भीड़ आजम के बेशर्म बयान पर तालियां बजाती रही.
SP leader Azam khan के आपत्तिजनक बयान का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है
#WATCH Azam Khan says in Rampur(in apparent reference to jaya prada), “Jisko hum ungli pakadkar Rampur laaye, aapne 10 saal jinse apna pratinidhitva karaya…Uski asliyat samajhne mein aapko 17 baras lage,main 17 din mein pehchan gaya ki inke niche ka underwear khaki rang ka hai” pic.twitter.com/JwIlcth4uQ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2019
NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि आयोग आजम को नोटिस भेजेगा.
SP leader Azam khan ने जया प्रदा का नाम लिए बगैर जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा,
‘क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया,
जिसे हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर इल्जाम लगाए, क्या आप उसे वोट देंगे?’
Azam khan ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया
उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे,
मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है.
आजम के बयान को ‘बेहद अमर्यादित’ करार देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष,
रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगा.
Absolutely disgraceful. #AazamKhan is always abusive and disrespectful towards women. @ncw will take Suo Moto and will send a notice to him. Will request #ElectionCommission to bar him from contesting elections. https://t.co/4SdNIUC3dk
— rekha sharma (@sharmarekha) April 14, 2019
शर्मा ने चुनाव आयोग से गुजारिश की है कि वह आजम खान के चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करे.
यह भी पढ़ें:Samajwadi party का घोषणा पत्र, अखिलेश बोले- BJP के पास बताने के लिए कोई काम नहीं
शर्मा ने ट्वीट किया, ‘आजम खान हमेशा महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अशिष्ट रहे हैं.
NCW इसका स्वतः संज्ञान लेगा और उन्हें नोटिस भेजेगा.
हम चुनाव आयोग से गुजारिश करेंगे कि आजम के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए.’
बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में जया प्रदा ने आजम खान पर जलील करने का आरोप लगाया.
जया प्रदा ने कहा था, ‘आजम खान साहब,
मैंने आपको भाई कहा लेकिन आपने मुझे बहन के नाम से बद्दुआ दी और जलील किया.
क्या हमारे भाई देखते हैं कि मैं नाचने वाली हूं?
इसलिए मैं रामपुर छोड़कर जाना चाहती थी.