2nd phase Lok sabha elections :97 नहीं 95 सीटों पर होंगे चुनाव

0
227

2nd phase Lok sabha elections :त्रिपुरा और वेल्लौर लोकसभा सीट पर मतदान टला

नई दिल्ली:LNN: 2nd phase Lok sabha elections के लिए चुनाव प्रचार का दौर थम गया.

18 अप्रैल की होने वाले 2nd phase Lok sabha elections में 13 राज्यों को कुल 97 सीटों पर वोट डाले जाने थे

लेकिन अब 95 सीटों पर ही वोट डाले जाएंगे.

त्रिपुरी की पूर्वी त्रिपुरा लोकसभा सीटों पर सुरक्षा कारणों से वोटिंग को तीसरे चरण में कर दिया गया है.

त्रिपुरा में कुल दो सीटें हैं और पहली सीट पर 11 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं.

2nd phase Lok sabha elections में तमिलनाडु की वेल्लौर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द किया गया है,

दूसरे चरण में वहां मतदान नहीं होगी.

Lok sabha elections second phase : चुनाव प्रचार का दौर थमा

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे.

2nd phase Lok sabha elections में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश

की कुल 97 सीटों पर वोट डाले जाने थे.

लेकिन वोटिंग से एक दिन पहले ही त्रिपुरा पूर्वी सीट पर सुरक्षा कारणों से चुनाव की तारीख बदलकर 23 अप्रैल कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: NaMo TV पर भाजपा को चुनाव आयोग का झटका

वेल्लौर में रद्द किया गया चुनाव

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, ‘चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्‍ट्रपति ने वेल्‍लौर में चुनाव रद्द करने के फैसले को मंजूरी दे दी है.”

गौरतलब है कि वेल्लौर सीट से डीएमके उम्मीदवार के कार्यालय से कुछ दिन पहले कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी.

जिला पुलिस ने डीएमके प्रत्याशी कातिर आनंद और पार्टी के दो अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: Congress manifesto 2019; कांग्रेस का जन आवाज घोषणापत्र जारी

यह केस आयकर विभाग की एक रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया था.

आनंद के खिलाफ जनप्रतिनिधि कानून के तहत केस दर्ज की गई है.

उनपर आरोप है कि उन्होंने नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी है. दो अन्य श्रीनिवासन और दामोदरन पर रिश्वत के आरोप हैं.

Follow us on Facebook

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here