Lok-sabha-elections 2019:तीसरे चरण में होगा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला
नई दिल्ली:LNN: lok sabha elections 2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को 13 राज्यों और
दो केंद्र शासित प्रदेशों की 116 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ.
lok sabha elections 2019 के तीसरे चरण में आज की सभी 26, केरल की सभी 20 सीटों,
यूपी की 10, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 14-14, असम में 4, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7,ओडिशा में 6,
पश्चिम बंगाल में 5, गोवा की सभी 2 सीटें, दादर नगर हवेली, दमन दीव व त्रिपुरा की एक-एक सीट पर मतदान हुआ.
तमिलनाडु की वेल्लौर सीट पर भी आज मतदान हुआ. इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से तीसरे चरण में हुआ.
चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में देश भर में लगभग 62.16 फ़ीसदी मत डाले गए.
Estimated voter turnout till now for the 3rd phase of the #LokSabhaElections2019 is 61.31%. Voting for 116 parliamentary constituencies across 13 states and 2 union territories is being held today. pic.twitter.com/BhPmIG44yK
— ANI (@ANI) April 23, 2019
हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और इसमें फेरबदल होने की संभावना है.
चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की घटना हुई.
तीसरे चरण में राजनीति के इन दिग्गजों की साख दांव पर
झड़प की चपेट में एक युवा मतदाता आ गया और उसकी मौत हो गई.
चुनाव आयोग ने इस पर ज़िला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.
West Bengal: Man standing in a queue to vote killed in clashes between Congress and TMC workers in Baligram, Murshidabad. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/hkTc56cT7i
— ANI (@ANI) April 23, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला. इससे पहले उन्होंने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलकर आशीर्वाद लिया.
हीराबेन ने प्रधानमंत्री के मतदान करने से पहले उनका मुंह मीठा कराया. ये तस्वीरें बीजेपी मीडिया सेल ने जारी कीं.
तीसरे चरण में राजनीति के इन दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. इसमें अमित शाह (गांधीनगर),
राहुल गांधी (वायनाड),मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी), आजम खान (रामपुर), जयाप्रदा (रामपुर),
वरुण गांधी (पीलीभीत), शरद यादव (मधेपुरा), पप्पू यादव (मधेपुरा), संबित पात्रा (पुरी), महबूबा मुफ्ती (अनंतनाग) शामिल हैं.