PM Modi nomination: एनडीए के सात सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी रहे मौजूद
वाराणसी:LNN:PM Modi nomination में पूरा वाराणसी मोदी मय दिखा, वाराणसी भाजपा का गढ़ बन चुका है.
वाराणसी में शुक्रवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन दाखिल किया.
PM Modi ने वाराणसी में भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद काशी के कोतवाल भगवान काल भैरव की पूजा व दर्शन किए.
इसके बाद वह कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया.
यह भी पढ़ें:Lok-sabha-elections 2019:तीसरे चरण में हुआ लगभग 62.26 फ़ीसदी मतदान
PM Modi nomination में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे,
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, चिराग पासवान, पलनिसामी,
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल,
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, अनुप्रिया पटेल, सुषमा स्वराज,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई शीर्ष नेता शामिल हुए.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
यह भी पढ़ें:PM Modi in Varanasi: रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती
वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय और सपा ने शालिनी यादव को टिकट दिया है.
शालिनी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. श्यामलाल यादव के परिवार से हैं.
2014 में नरेंद्र मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद केजरीवाल को करीब पौने चार लाख वोटों से हराया था.
2014 में नरेंद्र मोदी को इस सीट से 5 लाख 81 हजार वोट मिले थे.
अजय राय करीब 76 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.
वर्तमान में वाराणसी में करीब 18 लाख वोटर और 34 लाख की कुल आबादी है.
यूपी में हुए महागठबंधन के लिए वाराणसी की राह कठिन है
बीते दो चुनावों में भाजपा को यहां बड़े अंतर से विजय मिलती रही है.
विश्लेषकों के मुताबिक, मोदी को हराने के लिए मुस्लिम वोटों का एकजुट रुझान केजरीवाल की ओर हो गया था.
इस बार मुस्लिम मतदाता अजय राय की व्यक्तिगत छवि को देखते हुए उनके साथ जा सकते हैं.
2009 के समीकरणों पर गौर करें तो बीएसपी और एसपी के कुल वोटों की संख्या
भाजपा के प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी को मिले वोट से ज्यादा थी.
Before filing my nomination papers, prayed at the temple of Bhagwan Kaal Bhairav, also revered as the Kotwal of Kashi. pic.twitter.com/AuEy9GjHQO
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2019
नामांकन से पहले वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्म अर्पित किया.
इस रोड शो में लाखों लोगों ने पीएम का स्वागत किया. लोगों ने पीएम का फूल बरसा भी किया.
Lively interaction with my young friends! Look at what they’re singing. pic.twitter.com/qdDlGIDosW
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2019
डोम राजा और मदन मोहन मालवीय की मुंहबोली बेटी बनीं प्रस्तावक
#WATCH: PM Narendra Modi files nomination from Varanasi parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ym9x2gCYYG
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2019
मदन मोहन मालवीय की मुंहबोली बेटी अन्नपूर्णा शुक्ला, कृषि वैज्ञानिक राम शंकर पटेल, डोमराजा जगदीश चौधरी,
और संघ कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक बने.
इस दौरान एनडीए के सात सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे.
मोदी ने अन्नपूर्णा शुक्ला और प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.