PM Modi in Varanasi: हमारी विरासत, हमारी आस्था के प्रतीक बाबा विश्वनाथ और गंगा मां की सेवा का अवसर मिलना वाकई सौभाग्य है: मोदी
वाराणसी:LNN: PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
उसके पहले गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक मेगा रोड शो किया.
यह भी पढ़ें:Lok-sabha-elections 2019:तीसरे चरण में हुआ लगभग 62.26 फ़ीसदी मतदान
पीएम मोदी के रोड शो में वाराणसी में जनसैलाब उमड़ा.
इस शो में केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और BJP के कई वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहे.
मां गंगा को निर्मल और अविरल बनाने में हम काफी आगे बढ़ गए: मोदी
PM Modi Road Show की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने बीएचयू के
संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
PM Modi in Varanasi रोड शो शहर के लंका इलाके से लेकर गुदौलिया से गुजरता हुआ दशाश्वमेघ घाट तक गया
नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान मोदी के साथ शुक्रवार को जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रहेंगें.
पीएम मोदी ने दशश्वमेध घाट पर की पूजा
PM Narendra Modi offers prayers at Dashashwamedh Ghat in Varanasi pic.twitter.com/5gXvz9VEmH
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे मोदी नामांकन दाखिल करेंगे.
इसके पहले भाजपा पार्टी की तरफ से बताया गया था कि प्रधानमंत्री रोड शो के बाद दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे.
Varanasi: PM Narendra Modi arrives to perform Ganga aarti at Dashashwamedh Ghat. UP CM Yogi Adityanath, BJP President Amit Shah & UP BJP chief Mahendra Nath Pandey also present. pic.twitter.com/M2rxJ2z0rQ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
रात 8 बजे, वह होटल डी पेरिस में वाराणसी की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi holds roadshow in Varanasi. Visuals from between Assi and Shivala. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/liwAPG0hlS
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
शुक्रवार को मोदी सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
और नामांकन दाखिल करने के पहले सुबह 11 बजे शहर के कोतवाल भगवान काल भैरव की पूजा करेंगे.
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi to perform Ganga aarti at Dashashwamedh Ghat later today. pic.twitter.com/ObLNDWAM4N
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट, ‘अपनी प्यारी काशी आ रहा हूं. हर-हर महादेव’
रोडशो की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
वाराणसी में गंगा आरती के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहें.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में पीएम मोदी के साथ रहें.