Cyclone Fani के असर से उत्तर प्रदेश में बिगड़ा मौसम
लखनऊ:LNN: Cyclone Fani ने शुक्रवार को सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दी.
Cyclone Fani का उत्तर प्रदेश में भी घातक असर दिखने लगा है.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर पूर्वांचल के जिलों में मौसम खराब होने की जानकारी दी है.
चंदौली जिले में चक्रवात से चार लोगों के मरने की खबर है.
ये भी पढ़ें: त्वचा की प्रकृति के अनुसार करे उसकी देखभाल
Cyclone Fani के कारण ओडिशा में इसके प्रभाव वाले इलाकों में कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं,
ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में चक्रवात के कहर से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित
झोपड़ियां तबाह हो गई हैं और पुरी के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं.तूफान के बाद अबतक तीन लोगों की मौत की खबर है.
इसके साथ ही तकरीबन 12 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
नुकसान का सही आकलन अब तक नहीं हो पाया है. हालांकि, अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ने लगी है.
3 दशक के सबसे भयानक तूफान Cyclone Fani सुबह करीब 8 बजे पुरी पहुंचा.
इसकी शुरुआत 175 किमी प्रतिघंटे की हवाओं से हुई. हवा की रफ्तार 245 किमी प्रतिघंटे तक पहुंची.
करीब 10,000 गांवों और 52 शहरी इलाकों से हटाए गए 11 लाख लोग 4,000 शिविरों में ठहरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:Contraceptive pills के साइड इफेक्ट्स दिमाग को पहुंचाती हैं नुकसान
ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर बिष्णुपाद सेठी ने बताया कि विमान से गिराने के लिए एक लाख से अधिक भोजन के पैकेट तैयार किए गए हैं.
अब तक कुल तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.
भारतीय नेवी के P-8I और डॉर्नियर को दोपहर में फोनी के असर और
उसके कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए लॉन्च किया जाएगा.
जहां एक तरफ ओडिशा में फोनी का असर कम हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में इसका असर बढ़ रहा है.
NDRF, कोस्टगार्ड, भारतीय नौसेना और थल सेना पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी Cyclone Fani के झारखंड में होने वाली तीन रैलियां रद्द करनी पड़ी.
Cyclone Fani को साल 1999 के बाद का सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान कहा जा रहा
पश्चिम बंगाल के दीघा और आसपास के इलाकों में 125 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.
कोलकाता एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स आज दोपहर 3 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक के लिए रद्द कर दी गई हैं.
चुनाव आयोग ने बचाव और राहत कार्यों की सुविधा के लिए 11 जिलों से आदर्श आचार संहिता हटा ली है.
इसके अलावा आयोग ने गजपति और जगतसिंहपुर जिलों के चार विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम को
सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने को भी मंजूरी दे दी है.
एजेंसी पीटीआई के अनुसार तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई.
पुरी में एक किशोर पर पेड़ गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
नयागढ़ में मकान के उड़ते हुए मलबे से टकराने की वजह से महिला की मौत हो गई
जबकि केंद्रपाड़ा में एक 65 वर्षीय महिला की तूफान राहत केंद्र में हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार चक्रवाती तूफान फानी Cyclone Fani से प्रभावित राज्यों के साथ संपर्क में है.
चक्रवात प्रभावित राज्यों को अग्रिम राशि जारी कर दी गयी है.