Amethi में पैसे बांट रही है BJP: प्रियंका गांधी

0
280

Amethi में पैसे बांट रही BJP प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप. मैं लिफाफे में प्रधान को घोषणापत्र भेज रही हूं जबकि BJP पैसे भेज रही हैं

अमेठी:LNN: राहुल गांधी के लिए अमेठी में लगातार चुनाव प्रचार में जुटीं प्रियंका गांधी ने BJP पर amethi गंभीर आरोप लगाए हैं.

BJP वाले ना सिर्फ गलत प्रचार कर रहे हैं बल्कि ग्राम प्रधान को लिफाफे में पैसे पहुंचा रहे हैं.

प्रियंका ने कहा, बीजेपी वाले यह सोच रहे हैं कि अमेठी का प्रधान 20 हजार रुपये में बिक जाएगा.

ये भी पढ़ें:Cyclone Fani का उत्तर प्रदेश में घातक असर चार लोगों की मौत

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार भी अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

हालांकि राहुल केरल में भी एक सीट (वायनाड) से चुनाव लड़ रहे हैं.

amethi उनकी परंपरागत सीट है और इसलिए इस सीट से पूरे गांधी परिवार की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है

अमेठी में फिर राहुल गांधी के मुकाबले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मैदान में हैं.

amethi सीट पर प्रियंका लगातार राहुल के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हैं.

पहली बार सक्रिय राजनीति में उतरीं प्रियंका ने अमेठी में एक जनसभा के दौरान BJP पर ये गंभीर आरोप लगाए.

प्रियंका ने कहा, ‘यहां गलत प्रचार हो रहा है. पैसे बंट रहे हैं. मैं प्रधानों को लिफाफे में घोषणापत्र भेज रही हूं

BJP वाले उसके अंदर 20 हजार रुपये डालकर भेज रहे हैं.

ये भी हंसी की बात है कि वे सोच रहे हैं कि अमेठी का प्रधान 20 हजार में बिक जाएगा.’

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बच्चों द्वारा नारे लगाने के मामले में,

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका गांधी को नोटिस जारी कर दिया.

यह भी पढ़ें:actress swara bhasker को ‘वीरे दी वेडिंग’ में मास्टरबेशन सीन के कारण किया ट्रोल

दरअसल, हाल ही में एक विडियो वायरल हुआ था,

जिसमें देखा गया था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सामने छोटे-छोटे बच्चे नारेबाजी कर रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक शब्द कह रहे थे.

हालांकि प्रियंका ने सफाई में कहा कि वह बच्चों को ऐसा करने से मना कर रही थीं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here