Riteish Deshmukh ने कहा मेरे पिता ने मुझे फिल्म में लेने के लिए कभी किसी से बात नहीं की.
नई दिल्ली:LNN:Riteish Deshmukh ने ट्विटर पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा,
पीयूष गोयल ने कहा था कि जब मुंबई में 26/11 हुआ, उस समय के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ओबेरॉय होटल के बाहर एक फिल्म प्रड्यूसर को ले गए.
वह अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने को लेकर ज्यादा परेशान थे.
केंद्रीय रेल मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने हाल ही में कांग्रेस,
और महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें:Rajiv Gandhi पूर्व पीएम को पीएम मोदी ने बताया भ्रष्टाचारी नंबर 1!
पीयूष गोयल ने कहा कि विलासराव देशमुख मुंबई हमले के वक्त अपने बेटे Riteish Deshmukh के लिए, बॉलिवुड फिल्म में रोल दिलवाने को लेकर चिंतित थे.
अब सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए रितेश ने बीजेपी नेता को जवाब दिया है.
रितेश ने ट्विटर पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा, माननीय मंत्री जी, यह सच है कि मैं ताज/ओबेरॉय होटेल गया था,
लेकिन यह सच नहीं है कि मैं उस वक्त वहां था जब ‘गोलीबारी और बमबारी’ हो रही थी, जैसा कि आपने दावा किया’.
ऐक्टर ने आगे लिखा, ‘यह सच है कि मैं पिता के साथ था,
लेकिन यह सच नहीं है कि वह मुझे फिल्म में रोल दिलाने की कोशिश कर रहे थे.
उन्होंने कभी किसी डायरेक्टर या प्रड्यूसर से मुझे फिल्म में कास्ट करने को लेकर बात नहीं की और मुझे इस पर गर्व है.’
देशमुख ने कहा, ‘आपको सीएम से सवाल करने का अधिकार है,
लेकिन किसी ऐसे शख्स पर आरोप लगाना गलत है जो यहां खुद को डिफेंड करने के लिए नहीं है.
ये भी पढ़ें:akhilesh yadav targets CM योगी आदित्यनाथ
थोड़ी देर ही सही, 7 साल पहले उन्होंने आपको जवाब दिया होगा.
मेरी शुभकामनाएं आपके कैंपेन के साथ हैं सर’.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 13, 2019
बता दें, पीयूष गोयल ने पंजाब के लुधियाना में बिजनस कम्युनिटी को संबोधित करते हुए कहा था,
‘मैं मुंबई से हूं. आप 26/11 के आतंकवादी हमले को याद कर सकते हैं.तत्कालीन कांग्रेस सरकार कमजोर थी और कुछ भी नहीं कर सकी.
उस समय अंदर गोलीबारी और बमबारी हो रही थी,
लेकिन उस समय के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ओबेरॉय होटल के बाहर एक फिल्म प्रड्यूसर को ले गए.
वह अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने को लेकर ज्यादा परेशान थे.