डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने की मांग भी की,आईएमए ने इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा था पत्र, इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने रविवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे
नई दिल्ली:LNN:IMA; इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने रविवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे.
आईएमए ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी तरह का काम बंद रहेगा.
IMA की तरफ से यह ऐलान तब किया गया,
जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से डॉक्टरों और मेडिकल प्रफेशन से जुड़े लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था.
यह भी पढ़ें:Trinamool Congress के दो और सीपीएम का एक विधायक बीजेपी में शामिल
देश की सबसे बड़ी मेडिकल संस्था आईएमए ने मांग की है कि केंद्रीय स्तर पर डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए.
आईएमए की मांग है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.
IMA ने कहा कि कानून में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा करने करने वालों को उदाहरण प्रस्तुत करने लायक सजा मिलनी चाहिए.
इाके लिए आईपीसी और सीपीसी कमें बदलाव किए जाने चाहिए.
आईएमए ने कहा कि 24 घंटे (सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक) के लिए आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की सर्विस बंद रहेगी.
यह भी पढ़ें:Triple talaq bill: JDU ने किया मोदी सरकार के ‘तीन तलाक’ बिल का विरोध
हड़ताल के दौरान आपातकाल सेवाएं जारी रहेंगी.
आईएमए ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए कानून लाने की मांग की थी.
आईएमए ने इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा था पत्र.