Delhi police और ग्रामीण सेवा (टेम्पो) के ड्राइवर के बीच झड़प हुई.मामला इतना बिगड़ गया कि ड्राइवर ने तलवार निकाल ली, जिसके बाद एक दर्जन पुलिस वालों ने ड्राइवर और उसके नाबालिक बेटे को पीटा.
नई दिल्ली:LNN:Delhi police और ग्रामीण सेवा (टेम्पो) के ड्रावर के बीच झड़प इस खूनी झड़प का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस द्वारा पीटे गए शख्स की तस्वीरें भी, जिसमें उसकी पीठ पर पुलिस की लाठियों की छाप साफ नजर आ रही हैं.
इंटरनेट पर लोग गुस्से में हैं, वो टेम्पो ड्राइवर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, कुछ लोगों ने ‘दिल्ली पुलिस’ के हक में भी आवाज उठाई है.
यह भी पढ़ें:Triple talaq bill: JDU ने किया मोदी सरकार के ‘तीन तलाक’ बिल का विरोध
रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की शाम मुखर्जी नगर में टेम्पो ड्राइवर ने पुलिस वेन में टक्कर मार दी.
इसके बाद दोनों में बहस शुरू हुई. देखते ही देखते बहस खूनी झड़प में तब्दील हो गई.
टेम्पो ड्राइवर ने ‘कृपाण’ (तलावर) निकाल ली और दिल्ली पुलिस के अफसर पर हमाला कर दिया.
पुलिस ने कहा कि ड्राइवर खतरनाक ढंग से टेम्पो चला रहा था.
उसके ऑटो से पुलिसकर्मी की टांग में चोट लगी थी.
इसके बाद दर्जनभर पुलिस वाले ड्राइवर पर लात-घूंसे और लाठियां बरसाने लगे.
आस-पास के लोगों ने इसका विडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है.
पुलिस द्वारा पीटे गए शख्स की तस्वीरें भी, जिसमें उसकी पीठ पर पुलिस की लाठियों की छाप साफ नजर आ रही हैं.
इंटरनेट पर लोग गुस्से में हैं, वो टेम्पो ड्राइवर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, कुछ लोगों ने ‘दिल्ली पुलिस’ के हक में भी आवाज उठाई है.
क्या है पूरा मामला?
Alleged incident followed an accident caused by a Gramin Sewa tempo to a police vehicle. Thereafter, a police officer was also assaulted on head by the tempo driver with a sword. Further the tempo was driven dangerously and caused injuries to a policeman in the leg.@mssirsa
— DCP North West Delhi (@DCPNWestDelhi) 16 June 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की शाम मुखर्जी नगर में टेम्पो ड्राइवर ने पुलिस वेन में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों में बहस शुरू हुई.
देखते ही देखते बहस खूनी झड़प में तब्दील हो गई.
टेम्पो ड्राइवर ने ‘कृपाण’ (तलावर) निकाल ली और दिल्ली पुलिस के अफसर पर हमाला कर दिया.
पुलिस ने कहा कि ड्राइवर खतरनाक ढंग से टेम्पो चला रहा था.
उसके ऑटो से पुलिसकर्मी की टांग में चोट लगी थी.
इसके बाद दर्जनभर पुलिस वाले ड्राइवर पर लात-घूंसे और लाठियां बरसाने लगे.
आस-पास के लोगों ने इसका विडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है.
MHA seeks report on Delhi Police personnel thrashing auto-drivers
Read @ANI story | https://t.co/jAiBXYcc6g pic.twitter.com/Id55kB4GCC
— ANI Digital (@ani_digital) June 17, 2019
मुखर्जी नगर में पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर की पिटाई का बदला लेने आए लोगों ने दिल्ली पुलिस के एसीपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इस घटना के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग भी तेज हो गई है.
ऑटो ड्राइवर का नाम सरबजीत सिंह बताया जा रहा है.
पुलिसकर्मियों ने उसकी बीच सड़क पर ही पिटाई कर दी और घसीटते हुए पुलिस स्टेशन ले गए.
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके नाबालिग बेटे को भी पीटा.