Haryana congress प्रवक्ता विकास चौधरी की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. चौधरी की हत्या उस वक्त की गई जब वह रोजाना की तरह जिम से वर्जिश कर निकल रहे थे. पुलिस को घटनास्थल से 12 खोखे गोलियां भी मिली हैं. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि हमले के पीछे की वजह क्या थी.
नई दिल्ली:LNN:Haryana congress प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली लगने के कारण मौत हो गई.
कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस प्रवक्ता पर गोलियां चलाई.
सेक्टर 9 की मार्केट में दिन-दहाड़े यह घटना हुई.
यह भी पढ़ें:Home Minister amit shah अनंतनाग हमले में शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से मिले
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कम से कम 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई गईं.
घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका.
Haryana congress प्रवक्ता विकास चौधरी गोली लगने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चौधरी ने दम तोड़ दिया.
कांग्रेस नेता की हत्या पर पार्टी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं ने दुख जाहिर करते हुए खट्टर सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना को ‘एक निन्दनीय, शर्मनाक और दुखद घटना बताया’.
उन्होंने ट्वीट किया- ‘फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निन्दनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है.
यह हरियाणा मे बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है. प्रभु श्री चौधरी की आत्मा को शांति और परिवार को ये आघात सहने की शक्ति दे.’
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रवक्ता जिम करने के बाद अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे उस वक्त कुछ लोगों ने उन पर कई राउंड गोली चलाई.
पुलिस को घटनास्थल से 12 गोलियों के खोखे मिले हैं.
घटना सेक्टर नौ स्थित पीएचसी जिम की है जहां प्रतिदिन विकास चौधरी जिम करने जाते थे.
फ़रीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता व नेता विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या की ख़बर अत्यंत दु:खद है.
यह कायराना हरकत धोर निन्दनीय व शर्मनाक है.
कांग्रेस पार्टी व मेरी ओर से उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ है.ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे.
1/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 27, 2019
घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी राज में प्रदेश गुंडाराज व संगठित अपराध का गढ़ बन गया है.
कानून व्य्वस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों व अराजक तत्वों का बोलबाला है.
यह भी पढ़ें:Triple talaq bill: JDU ने किया मोदी सरकार के ‘तीन तलाक’ बिल का विरोध
इस माहौल की दोषी सिर्फ खट्टर सरकार ही है.
विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जांच हो और भाजपा सरकार आरोपियों को कानूनी सजा दिलाए.’