motilal vora को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है. राज्यसभा सांसद वोरा फिलहाल कांग्रेस के महासचिव है.
नई दिल्ली:LNN:motilal vora कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के बेहद करीबी मोती लाल वोरा को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक वोरा यह पदभार संभालेंगे.
यह भी पढ़ें:Haryana congress प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के गवर्नर भी रहे हैं.
उन्हें UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी का बेहद करीबी माना जाता है. वह पार्टी के सभी बड़े फैसलों में शामिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Home Minister amit shah अनंतनाग हमले में शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से मिले
राज्यसभा सांसद motilal vora फिलहाल कांग्रेस पार्टी के महासचिव (प्रशासन) के पद पर हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार दोपहर बाद 4 पन्ने की चिट्ठी ट्वीट कर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा की.
2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल भी अपडेट कर दिया,
जिसमें उन्होंने खुद को अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सदस्य और सांसद बताया है.
motilal vora कांग्रेस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
राज्यसभा सांसद वोरा फिलहाल कांग्रेस के महासचिव (प्रशासन) हैं.