Hd Kumaraswamy की कर्नाटक सरकार पर गंभीर संकट

0
165

Hd Kumaraswamy सरकार पर यह संकट ऐसे समय पर आया है जब सीएम अमेरिका के दौरे पर,डेप्‍युटी चीफ मिनिस्‍टर जी परमेश्‍वर ने कांग्रेस विधायकों की एक आपात बैठक बुलाई,जेडीएस-कांग्रेस के 11 विधायक इस्‍तीफा देने विधानसभा अध्‍यक्ष के कार्यालय पहुंचे हैं

बेंगलुरु:LNN:Hd Kumaraswamy सरकार इन विधायकों के बाद अब मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी की सरकार संकट में आ गई है.

ऐसी चर्चा है कि अभी और विधायक इस्‍तीफा दे सकते हैं. इस घटनाक्रम कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है.

संकट को देखते हुए कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार अपने विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा से वापस बेंगलुरु आ गए हैं.

यह भी पढ़ें:motilal vora हो सकते हैं कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्‍यक्ष दिनेश गुंडुराव विदेश में हैं.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष ईश्‍वर खंडरे वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता विधायक रामलिंगा रेड्डी के आवास पर पहुंचे हैं.

ऐसी चर्चा है कि इस्‍तीफा देने वालों में रामलिंगा रेड्डी भी शामिल हैं.

उधर, विधानसभा अध्‍यक्ष रमेश कुमार ने कहा है कि इस्‍तीफा देने की प्रक्रिया है। उन्‍होंने कहा, ‘उन्‍हें मुझसे मिलने के लिए समय लेना होगा.

मैं किसी बाजार में नहीं बैठा हूं और इस्‍तीफा देने की अफवाह उड़ाकर ब्‍लैकमेल की रणनीति काम नहीं करेगी’.

बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि कुल 13 विधायकों ने इस्‍तीफे की धमकी दी है.

इन विधायकों ने ऐसे समय पर इस्‍तीफा दिया है जब मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी अमेरिका गए हुए हैं.

224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है.

अभी कांग्रेस-जेडीएस के कुल 116 और बीजेपी के 104 सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें:Home Minister amit shah अनंतनाग हमले में शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से मिले

गठबंधन सरकार को बीएसपी के एक विधायक का समर्थन भी हासिल है.

निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश के समर्थन वापस लेने के बाद अभी गठबंधन के पास बहुमत से 4 ज्यादा यानी 117 विधायकों का समर्थन है.

अटकलों की मानें तो बीजेपी का प्लान है कि विधानसभा की कुल संख्या को ही घटाकर 207 तक ले आया जाए जिससे कि उसके 104 विधायक बहुमत में आ जाएं.

इसके लिए पार्टी को करीब 16 सदस्यों के इस्तीफे चाहिए.

अगर संभावित बागी विधायकों की नाराजगी का फायदा बीजेपी को मिल भी जाता है, तो भी उसे कम से कम 16 विधायकों के इस्तीफे चाहिए होंगे.

पिछले दिनों दो निर्दलीय विधायकों ने कुमारस्‍वामी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here