Henry ने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ न्यू जीलैंड के शानदार बोलिंग की,अब हेनरी ने कहा, शुरुआती विकेट झटकने से ही जीत का रास्ता साफ हुआ.सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया, WC से बाहर
मैनचेस्टर:LNN: सेमीफाइनल में भारत के टॉप बल्लेबाजों को आउट करने वाले न्यू जीलैंड के बोलर मैट हेनरी ने कहा है कि शुरुआती विकेट झटकने से ही जीत की नींव पड़ी.
हेनरी ने लोकेश राहुल को 1, रोहित शर्मा को 1 और दिनेश कार्तिक को 6 रन पर आउट कर भारतीय टीम को दबाव में ला दिया था.
इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (50) और रविंद्र जडेजा (77) ने मैच में वापसी की कोशिश की थी,
पर इनके आउट होते ही न्यू जीलैंड की जीत का रास्ता साफ हो गया. एक समय 5 रन पर ही भारत के तीन विकेट गिर गए थे.
यह भी पढ़ें:Bulandshahr में डीएम अभय सिंह के घर सीबीआई की छापेमारी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कहा कि पहले 45 मिनट में मिले विकेटों ने सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड की 18 रन से जीत का मार्ग प्रशस्त किया.
हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए भारत के तीन विकेट पांच रन पर और चार विकेट 24 रन पर झटक लिए थे.
हेनरी ने जीत के बाद कहा, ‘हम उन पर (भारतीय टीम) दबाव बनाना चाहते थे.
भारत के पास विश्वस्तरीय बल्लेबाजी क्रम है और शुरुआती विकेट जल्दी लेना शानदार था’.
उन्होंने आगे कहा,‘सेमीफाइनल खास मौका है.
शुरुआती विकेट जल्दी निकलने पर उनके लिए कठिन होगा और इससे हमें वह प्लैटफॉर्म मिल गया, जो हम चाहते थे.’
न्यू जीलैंड को शुरुआती तीन सफलताएं दिलाने के कारण हेनरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
आंकड़ों पर गौर करें तो हेनरी ने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था.
ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सैंटनर ने 2-2, लॉकी फर्ग्युसन और जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट लिए थे.