bareilly से बीजेपी विधायक राजेश मिश्र की बेटी साक्षी मिश्रा और अजितेश का अंतरजातीय विवाह, पुजारी ने विवाह के प्रमाण पत्र को नकली बताया है.
लखनऊ:LNN:bareilly से बीजेपी विधायक राजेश मिश्र की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति पंजीकृत विवाह का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए दोनों अदालत का रुख कर सकते हैं.
दंपती ने कथित तौर पर प्रयागराज के राम-जानकी मंदिर में शादी की है और यहां से उन्हें एक प्रमाणपत्र भी मिला है.
यह भी पढ़ें:Karnataka Political Drama: बागी विधायकों को मनाने की कोशिश
शनिवार को मंदिर के पुजारी अपने बयान से पलट गए.उन्होंने कहा कि यहां विवाह नहीं होता और यहां किसी का विवाह नहीं कराया गया है.
पुजारी ने विवाह के प्रमाण पत्र को नकली बताया है.
उन्होंने कहा, ‘हमने कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है.’
Parsuram Das, priest of the temple in Prayagraj on ‘marriage of Bareilly BJP MLA’s daughter’: Weddings do not take place here. No wedding has taken place here. We have not issued any marriage certificate. Nobody knows the person who is claiming to have got married here. pic.twitter.com/SHAsv1K1gi
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2019
सूत्रों के मुताबिक, दंपती इलाहाबाद हाई कोर्ट में उपस्थित होंगे, जहां उनकी याचिका पर सुनवाई 15 जुलाई को होगी.
दोनों कोर्ट से अनुरोध करने के बाद अपनी शादी 16 जुलाई को अदालत में पंजीकृत करवाएंगे.
गौरतलब है कि साक्षी और अजितेश का अंतरजातीय विवाह बड़े विवाद का विषय बन गया है.
साक्षी एक ब्राह्मण हैं जबकि उनके पति अजितेश कुमार दलित परिवार से आते हैं.
दोनों 3 जुलाई से ही साक्षी के घर वालों से छुपकर भाग रहे हैं
यह भी पढ़ें:BJP में शामिल हो सकते हैं एमएस धोनी
दंपती शुक्रवार को एक समाचार चैनल पर आए और
बरेली से बीजेपी विधायक और साक्षी के पिता राजेश मिश्र पर आरोप लगाया कि वह जाति कारणों से विवाह के खिलाफ हैं.
दंपती और अजितेश के पिता हरीश कुमार ने आरोप लगाया है कि एसएसपी बरेली मुनिराज ने सुरक्षा की मांग को लेकर किए गए उनके कॉल का जवाब नहीं दिया.
हालांकि, मामला सुर्खियों में आने के बाद एसएसपी ने अब कहा है कि दंपती को पुलिस सुरक्षा मिलेगी ताकि वे सुरक्षित रूप से अदालत में पेश हो सकें.
विधायक की बेटी को लेकर बालीवुड से लेकर राजनीति तक सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.
बालीवुड के निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने टवीट कर विधायक की बेटी को सुरक्षा देने को कहा था.
इसके अलावा फेसबुक से लेकर टिवटर तक हंगामा मचा है.
सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग साक्षी और अजितेश को निशाना बना रहे हैं.
उनका कहना है कि दोनों ने गलत किया. अपने पिता का सिर नीचा किया.
उनको सुरक्षा देने और सही कदम बताने वालों को भी सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसा कौन है जिसके आगे औलाद नहीं है. जिनके घर में बेटियां हैं.
उनका हवाला देकर साक्षी और अजितेश के फोटो और वीडियो पर गुस्सा निकाल रहा है.