Samajwadi Party नेता नीरज शेखर ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, BJP में होंगे शामिल?
पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर अखिलेश यादव के करीबियों में रहे हैं. लोकसभा चुनाव में वह बलिया सीट से फिर लड़ना चाहते थे, पर पार्टी ने अंतिम समय में टिकट काट दिया था.
लखनऊ:LNN:Samajwadi Party नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
सूत्रों के अनुसार शेखर ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है.
ऐसी अटकलें हैं कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर अखिलेश यादव के करीबियों में गिने जाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Karnataka Political Drama: बागी विधायकों को मनाने की कोशिश
लोकसभा चुनावों के दौरान बलिया सीट से उनका मैदान में उतरना लगभग तय था.
हालांकि अंतिम समय में पार्टी ने उनका टिकट काटकर सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया था.
इसके बाद से ही नीरज पार्टी से नाराज चल रहे थे.
उधर, राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद शेखर ने इसे व्यक्तिगत कारण बताया.
उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से और स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है.
सभापति नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
हालांकि इस संबंध में अभी समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
यह भी पढ़ें:BJP में शामिल हो सकते हैं एमएस धोनी
अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि शेखर जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें यूपी से 2020 में राज्यसभा भेज सकती है.
पिता चंद्रशेखरकी देहांत के कारण खाली हुई बलिया सीट पर 2007 के उपचुनाव में शेकर समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.
2009 लोकसभा चुनाव में वह इस सीट से एक बार फिर जीतने में सफल रहे थे.
हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में शेखर भी इस सीट पर चुनाव हार गए थे, बाद में एसपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था.