Mumbai Terror Attack का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार, भेजा गया जेल मुंबई हमले का

0
177
Mumbai Terror Attack,

Mumbai Terror Attack का मास्टरमाइंड आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद, यूएन से ग्लोबल टेररिस्ट घोषित आतंकवादी को कोर्ट लखपत जेल भेज दिया गया है,हाफिज ने ही 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर आतंकवादी हमला कराया था,माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने FATF की ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए यह कार्रवाई की है

इस्लामाबाद:LNN:Mumbai Terror Attack के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) सरगना हाफिज सईद को आतंकवाद रोधी विभाग(सीटीडी) ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारियों ने बताया कि सईद आतंकवाद रोधी अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला आया था

तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं.

उन्होंने बताया कि उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.

यह भी पढ़ें:BJP में शामिल हो सकते हैं एमएस धोनी

सईद के नेतृत्व वाला जेयूडी लश्कर-ए-तैयबा का ही संगठन है जो 2008 मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार है. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे.

अमेरिका के वित्त विभाग ने सईद को आतंकवादी सूची में डाल रखा है ,

अमेरिका ने 2012 से ही सईद को सजा दिलाने के लिए सूचना देने के वास्ते एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव में पाकिस्तानी अधिकारि नेयों जेयूडी,

लश्कर-ए- तैयबा के ठिकानों और आतंकवाद के वित्त पोषण के वास्ते निधि जुटाने के लिए ट्रस्टों के इस्तेमाल के मामलों की जांच शुरू की है.

बता दें, हाफिज सईद और उसके तीन सहयोगियों को हालही पाकिस्तान में आतंक रोधी एक अदालत ने,

अपने मदरसे के लिए जमीन के अवैध इस्तेमाल से जुड़े मामले में तीन अगस्त तक अग्रिम जमानत दी थी.

लाहौर में आतंक रोधी अदालत (एटीसी), ने सईद और उसके सहयोगियों- हाफिज मसूद,

अमीर हमजा और मलिक जफर को 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर तीन अगस्त तक अंतरिम जमानत दी थी.

इससे पहले ‘डॉन’ अखबार ने खबर दी थी कि एटीसी ने जेयूडी नेताओं को 31 अगस्त तक अंतरिम जमानत प्रदान की है.

आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) ने लाहौर में अवैध तरीके से एक भूखंड हड़पने ,

उस पर मदरसा बनाने के लिए सईद और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

ollow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here