MPAazam Khan के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.अब्दुल्ला पर आरोप है कि जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस की छापेमारी के दौरान वह रुकावट पैदा करने की कोशिश कर रहे थे.अब्दुल्ला के खिलाफ मंगलवार को फर्जी आयु प्रमाणपत्र लगाकर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में भी FIR हुई.
रामपुर:LNN:MPAazam Khan के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया.
पुलिस जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी हुई किताबों की जांच करने पहुंची थी.
आरोप है कि अब्दुल्ला ने पुलिस की कार्यवाही में रुकावट पैदा करने की कोशिश की.
अब्दुल्ला के खिलाफ मंगलवार को फर्जी आयु प्रमाणपत्र लगाकर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में भी FIR हुई.
यह भी पढ़ें:Azam khan: सांसदों ने की सांसद आजम पर कड़ी कार्रवाई की मांग
शाम को अब्दुल्ला को निजी मुचलके पर जमानत मिल गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जौहर यूनिवर्सिटी में किताबों की चोरी के मामले में छापेमारी कर रही थी.
यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक स्थानीय मदरसे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बड़ी संख्या में हस्तलिपियां और सदियों पुरानी किताबें मदरसे से चुराई गई थीं.
इस मामले में FIR 16 जून को दर्ज की गई.आरोप है कि ये किताबें जौहर यूनिवर्सिटी में हैं.
पुलिस ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी की छापेमारी में करीब 100 से ज्यादा ऐसी किताबें बरामद कीं जो मदरसे की थीं.
इसके बाद बुधवार को भी छापेमारी जारी रही. पुलिस की छापेमारी के दौरान अब्दुल्ला आजम खान ने रुकावट पैदा करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें:Mumbai Terror Attack का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार, भेजा गया जेल मुंबई हमले का
उसके बाद लोकल डीएसपी ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
रामपुर के थाना सिविल लाइंस में दर्ज एक रिपोर्ट में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला आजम ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया है.