Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिन्दी फिल्म शोले के गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…’ की लाइन को अपने ट्वीट में शामिल
नई दिल्ली:LNN: Israel और भारत की दोस्ती कोई नई नहीं है.बेंजामिन नेतन्याहू ने इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के मौके पर पीएम मोदी को विश भी किया है.
उन्होंने हिन्दी फिल्म शोले के गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…’ की लाइन को अपने ट्वीट में शामिल करते हुए लिखा कि मैं भगवान से कामना करता हूं कि हमारी दोस्ती नई ऊंचाइयां छूए.
ऐसा माना जा रहा है कि इजराइल के पीएम का यह ट्वीट दोनों देशों के बीच के संबंध को और मजबूती देगा.
यह भी पढ़ें:Mumbai Terror Attack का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार, भेजा गया जेल मुंबई हमले का
कुछ दिन पहले ही मध्यावधि चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी तस्वीर वाले बैनर लगाए थे.
तेल अवीव में लिकुड पार्टी का मुख्यालय चुनाव प्रचार के बैनरों से अटा पड़ा था,
जिसमें नेतन्याहू की विश्व के तीन नेताओं के साथ नजदीकियों को दिखाया गया था.
नेतन्याहू का प्रचार विश्व के नेताओं के साथ उनके करीबी तालमेल को प्रदर्शित करने की कोशिश है.
यह भी पढ़ें:MPAazam Khan के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रचार अभियान में यह कोशिश की जा रही है नेतन्याहू को इजराइल की राजनीति में एक ऐसे नेता के तौर पर पेश किया जाए, जिसका कोई जोड़ा न हो.
इजराइली प्रधानमंत्री नौ सितंबर को एक दिन की यात्रा पर भारत जाएंगे, जहां वह मोदी से मुलाकात करेंगे.
उनकी यह यात्रा मध्यावधि चुनाव से ठीक आठ दिन पहले होगी.
कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नई दिल्ली की उनकी यात्रा की तस्वीरों से यह दिखाने की कोशिश होगी कि उनकी विश्व भर में स्वीकार्यता है.
हम साथ मिलकर भारत और इजराइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे