Imran Khan

PM Imran Khan ने संयुक्त राष्ट्र का राग अलापा है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर वह यूएन जाएंगे. जम्मू-कश्मीर की मौजूदा गतिविधि को लेकर मंगलवार को लेकर पाक संसद की संयुक्त सत्र बुलाई गई.

इस्लामाबाद:LNN:PM Imran Khan की जम्मू-कश्मीर पर सरकार के ऐतिहासिक फैसले से नींद उड़ी हुई है.

अपनी बौखलाहट में एक मंत्री ने जंग की बात तक कह डाली और अब PM Imran Khan एकबार फिर संयुक्त राष्ट्र जाने का राग अलाप रहे हैं.

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया है

और उसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें:Kashmir में ‘कुछ बड़ा’ प्लान हो रहा है:महबूबा मुफ्ती

दरअसल, जम्मू-कश्मीर की मौजूदा गतिविधि को लेकर मंगलवार को लेकर पाक संसद की संयुक्त सत्र बुलाई गई.

PM Imran Khan ने संयुक्त सत्र को संबोधित कर कहा, ‘हम कश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र ले जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताएंगे कि बीजेपी की नस्लभेदी विचारधारा के अंदर भारत में अल्पसंख्यकों के साथ क्या सलूक हो रहा है.’

PM Imran Khan ने दलील दी कि वह कश्मीर के मसले को लेकर अफगानिस्तान, ईरान और अमेरिका का दौरा कर चुके हैं.

अब भारत की मौजूदा गतिविधि का मसला संयुक्त राष्ट्र के समक्ष उठाएंगे.

आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में भी गतिविधियां तेज हो गई हैं.

यह भी पढ़ें:Israel के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को कहा- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

विदेश मंत्रालय से लेकर सेना तक बयान जारी कर चुकी है

और अब भारत में मौजूद अपने कार्यवाहक उच्चायुक्त को विचार-विमर्श के लिए इस्लामाबाद बुलाने का फैसला किया है.

इससे पहले पाक विदेश मंत्रालय ने आर्टिकल 370 हटाए जाने को अवैध बताया था.

यह भी पढ़ें:Article 370 खत्म, राज्‍यसभा में पारित हुआ जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन बिल

पाक सेना की तरफ से भी बयान जारी किया गया जिसमें कहा कि वह इस फैसले को नकारते हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here