Gold Price देश के प्रमुख सर्राफा बाजार अहमदाबाद में 22 कैरट का सोना 38,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट का सोना 38,140 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी का भाव अहमदाबाद में 43,930 रुपये प्रति किलो था

दिल्ली/अहमदाबाद:LNN: Gold Price अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत संकेतों और घरेलू बाजार में आई जबरदस्त तेजी से बुधवार को देश के सर्राफा बाजार में सोना 38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया.

Gold Price घरेलू वायदा बाजार में सोना फिर नई ऊंचाई पर जा चुका है

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया है, जोकि मासिक आधार पर अगस्त 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.

यह भी पढ़ें:PM Imran Khan ने फिर अलापा राग, आर्टिकल 370 हटाने पर जाएंगे UN

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोना बुधवार को 1,503.25 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि मासिक आधार पर अगस्त 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.

सोने का भाव कॉमेक्स पर अगस्त 2013 में 15,73 डॉलर प्रति औंस तक उछला था.

बाजार विश्लेषकों व आभूषण कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर और प्रमुख एशियाई करेंसी में आई कमजोरी के चलते महंगी धातुओं के दाम में जोरदार उछाल आया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में लगातार चार दिनों से जबकि चांदी में तीन दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है.

विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई कमजोरी से भारत में भी सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है

और दोनों धातुएं लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.

यह भी पढ़ें:Kashmir में ‘कुछ बड़ा’ प्लान हो रहा है:महबूबा मुफ्ती

देश के प्रमुख सर्राफा बाजार अहमदाबाद में 22 कैरट का सोना 38,010 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट का सोना 38,140 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

वहीं, चांदी का भाव अहमदाबाद में 43,930 रुपये प्रति किलो था.

आभूषण कारोबारी और जेम ऐंड जूलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शांतिभाई पटेल ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोने में तेजी से घरेलू सर्राफा बाजार में कीमतों में उछाल आया है.

हालांकि कीमतों में तेजी आने से मांग थोड़ी नरम चल रही है.

दिल्ली में सोना 22 कैरट शुद्धता के सोने का भाव 38,051 रुपये और 24 कैरट शुद्धता का सोना 38,215 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था जबकि चांदी का भाव 43,970 रुपये प्रति किलो था.

यह भी पढ़ें:Sushma Dies:सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे आडवाणी हुये भावुक

शाम 16.42 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अक्टूबर अनुबंध में पिछले सत्र से 283 रुपये यानी 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 37,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था,

पहले सोने का भाव 37,848 रुपये तक उछला जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

चांदी के सितंबर अनुबंध में 663 रुपये यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 43,150 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 43,260 रुपये तक उछला.

कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में 18.75 डॉलर यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 1,502.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था

जबकि इससे पहले कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,503.25 डॉलर प्रति औंस तक उछला.

चांदी का सितंबर अनुबंध कॉमेक्स पर 2.42 फीसदी की तेजी के साथ 16.84 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था जो कि जून 2018 के बाद का स्तर है.

कमोडिटी बाजार विश्लेषक अजय केडिया ने कहा कि महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने का मुख्य कारण ट्रेड वॉर है

इसी वजह से एशियाई मुद्राओं में भारी गिरावट आई है जिससे सोने और चांदी के भाव में उछाल आया है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने में खरीदारी किए जाने से सोने को सपॉर्ट मिला है.

केडिया ने वर्ल्ड गोल्ड कांउसिल के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि 2019 की दूसरी तिमाही में केंद्रीय बैंकों ने 224.4 टन सोने की खरीदारी की जबकि 2019 की पहली छमाही के आंकड़ों को देखें तो यह 374.1 टन है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ईटीएफ की खरीदारी में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.

उन्होंने बताया कि ईटीएफ होल्डिंग 2019 की दूसरी तिमाही में 67.2 टन बढ़कर 2,548 टन हो हो गया है जोकि छह साल का ऊंचा स्तर है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here