Sushma Dies:सुषमा को श्रद्धांजलि दे लालकृष्ण आडवाणी जाने लगें को पीएम मोदी ने उन्हें सहारा दिया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आडवाणी का दूसरा हाथ थाम कर उन्हें सहारा दिया, सुषमा के आवास पर उनके पार्थिव शरीर का दर्शन करते वक्त आडवाणी भावुक हो गए थे
नई दिल्ली:LNN:Sushma Dies:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जीवन की अपनी पारी खेल दुनिया को अलविदा कह गईं.
उनकी आखिरी विदाई की बेला पर लोधी रोड शवदाह गृह की एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा,
जिसमें पीएम मोदी पार्टी के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सहारा देते दिखे.
यह भी पढ़ें:Kashmir में ‘कुछ बड़ा’ प्लान हो रहा है:महबूबा मुफ्ती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत सैंकड़ों जानी मानी हस्तियां पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को यहां लोदी रोड स्थित श्मशान घाट पहुंचीं .
भाजपा की वरिष्ठ नेता के पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय से यहां श्मशान घाट लाया गया.
यह भी पढ़ें:PM Imran Khan ने फिर अलापा राग, आर्टिकल 370 हटाने पर जाएंगे UN
उनका मंगलवार की रात में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
एक शीशे के बक्से में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था और हजारों लोग उनकी अंतिम झलक पाने के लिए उमड़ पड़े.
सुषमा को श्रद्धांजलि देने के बाद जब अडवाणी जाने लगते हैं तो पीएम मोदी उनका हाथ पकड़कर उन्हें सहारा देते हैं.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनका दूसरा हाथ पकड़ उन्हें सहारा देते हैं.
राजनीति में ऐसे कम ही क्षण देखने को मिलते हैं जब दलगत राजनीति से उठकर राजनेता अपनी भावना जाहिर करते हुए दिखते हैं.
सुषमा स्वराज ऐसी ही राजनीतिज्ञ थीं जिन्होंने बीजेपी के अलावा दूसरी पार्टी के लोगों के मन में भी अपने लिए खास स्थान बनाया था.
Sushma Dies:उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी और अडवाणी की आंखें नम हो गईं तो विरोधी समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव भी अपने आंसू नहीं रोक पाए
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/Sv02MtoSiH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
पीएम मोदी ने सुषमा के निधन को अपनी निजी क्षति बताया है.
विदेश मंत्री रहते हुए उनके मदद के लिए तत्पर रहने के लिए आज भारत से बाहर रह रहे भारतीय उन्हें खास तरीके से याद कर रहे हैं.
आज वे सभी भारतीय उन्हें याद कर रहे हैं जब मुश्किल की घड़ी में उन्होंने बिना समय गंवाए मदद पहुंचाई थीं.